युवा अपनी संस्कृति और सभ्यता को समझें और उसको अपनायें,नरेश पंडित


विश्व हिन्दू परिषद ने मनाया तुलसी पूजन दिवस

कपूरथला( बॉबी शर्मा )एक तरफ पूरे देश मे जहाँ सालों से 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे मनाने की परंपरा चली आ रही थी जिसमें एक प्लास्टिक के पेड़ यानी नकली पेड़ की महत्ता बताई जाती रही है जिसका कहीं भी दूर दूर किसी शास्त्र में वर्णन नही है।ऐसी परंपरा से बचने व समाज को दिशा हीन होने से बचाने के लिए क्रिसमस डे मनाने के बजाय तुलसी पूजन दिवस मनाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद द्वारा हर साल लोगो को प्रेरित किया जाता है।जिसके फलस्वरूप वर्तमान समय मे पूरे देश मे 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनायें जाने लगा है।रविवार को विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के प्रधान नरेश पंडित द्वारा पुरे परिवार सहित तूूलसी पूजन दिवस मनाया गया।इस अवसर पर नरेश पंडित ने कहा कि हिंदू संस्कृति की अभूतपूर्व कहानी है,लेकिन आज का युवा पश्चिमी सभ्यता की ओर आकर्षित हो रहा है,उसे क्रिसमस-डे याद रहता है,लेकिन तुलसी पूजन दिवस क्यों मनाया जाता है ये याद नहीं।पूर्व में 25 दिसंबर को मकर संक्रांति का त्यौहार पड़ता था।सभी देश मिलकर इस दिन सूर्य भगवान की उपासना करते थे।उन्होंने युवाओं का आह्नान करते हुए कहा कि वो अपनी संस्कृति और सभ्यता को समझें और उसको अपनायें।नरेश पंडित ने कहा कि शास्त्रों में तुलसी को पूजनीय,पवित्र और देवी माना जाता है,जिस घर मे तुलसी रहती है उस घर में सभी देवताओं की विशेष कृपा बनी रहती है।घर में सकारात्मक और सुखद वातावरण रहता है,धन की कोई कमी नहीं होती है और परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है।उन्होंने कहा कि माना जाता है कि शाम को तुलसी के पास दीपक जलाने वालों के घर में महालक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है साथ ही ऐसा भी माना जाता है कि तुलसी का पौधा होने से परिवार के सदस्यों की आंखों की रोशनी प्रभावित नहीं होती है।साथ ही,सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय नहीं होती है।नरेश पंडित ने कहा कि सकारात्मक ऊर्जा को बल मिलता है।तुलसी का धार्मिक महत्व तो है,साथ ही आयुर्वेद में इसे संजीवनीबूटी के समान माना जाता है।तुलसी में कई ऐसे गुण होते हैं जो कई बीमारियों को दूर करने और उनकी रोकथाम करने में सहायक हैं।तुलसी का पौधा घर में रहने से उसकी सुगंध वातावरण को पवित्र बनाती है और हवा में मौजूद बीमारी फैलाने वाले कई सूक्ष्म कीटाणुओं को नष्ट कर देती है।उन्होंने कहा कि तुलसी की सुंगध हमें श्वास संबंधी कई रोगों से बचाती है।साथ ही,तुलसी की एक पत्ती रोज सेवन करने से हम सामान्य बुखार से बचे रहते हैं।मौसम परिवर्तन के समय होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से बचाव हो सकता है।तुलसी की पत्ती सेवन करने से हमारे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता काफी बढ़ जाती है, लेकिन हमें नियमित रूप से तुलसी की पत्ती का सेवन करते रहना चाहिए।


Article Categories:
धर्म · पंजाब · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *