भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रिंपी शर्मा ने अनीता सोमप्रकाश से की मुलाकात

मोदी सरकार देश की जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है-रिंपी शर्मा

कपूरथला( बॉबी शर्मा)लोकसभा हल्का होशियारपुर से भाजपा द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश की पत्नी अनीता सोमप्रकाश को लोकसभा हल्के की टिकट मिलने के बाद भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारणी की सदस्य रिंपी शर्मा,सीनियर नेता डा.रणवीर कौशल, किसान मोर्चा जिला कन्वीनर सुखजिंदर सिंह जी,पूर्व मंडल प्रधान कपिल धीर ने अनीता सोमप्रकाश से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर रिंपी शर्मा ने कहा कि होशियारपुर लोकसभा हलके के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश किए गए कार्य के कारण अनीता सोमप्रकाश की जित पक्की है। रिंपी शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई जनहित योजनाएं लाभार्थियों के लिए वरदान सिद्ध हो रही हैं।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा चुनाव दौरान लोगों से जो भी वादे किए गए थे उन्हें पहल के आधार पर पूरा किया जा रहा है।देश में विकास करवाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है।उन्होंने कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश वासियों को हर अत्याधुनिक सेवाएं मुहैया करवाई जा रही है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का मुख्य मकसद है कि देश में विकास करवाना व सभी लोगों को सामान्य स्कीमों उपलब्ध करवाना।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गुरुओं का सम्मान,करतारपुर कारीडोर को खोलने,शहरों, गांवों व धार्मिक स्थलों के विकास के लिए विशेष ध्यान दे रही हैं। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश हित में हमेशा अहम फैसले लिए गए हैं।मोदी सरकार ने आजादी के समय से लटक रहे मुद्दे जिसमें तीन तलाक,धारा 370 और राम मंदिर जैसे मसलों का हल करके जनता को तोहफे दिए हैं।कोरोना काल के दौरान भी केंद्र सरकार द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में जरुरतमंद परिवारों के लिए मुफ्त राशन घर घर पहुंचाने का प्रबंध यकीनी बनाया गया।देश की अगुवाई हमेशा दूर अंदेशी और सही फैसले लेने वाला व्यक्ति ही कर सकता है और यह सभी खूबियां देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में हैं।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश की जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है।


Article Categories:
पंजाब · राजनीति · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *