अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे पूर्व प्रधानमंत्री थे जिनकी विपक्षी दलों के नेता भी कद्र करते हैं,अग्रवाल/शारदा/ऐरी


भाजपा नेता डॉ रणवीर कौशल, शाम सुंदर अग्रवाल के नेतृत्व में मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

कपूरथला(बॉबी शर्मा)भाजपा नेताओ ने जिला प्रधान रणजीत सिंह खोजेवाल के दिशानिर्देश के तहत पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला प्रधान व प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य शाम सुंदर अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ता अपने प्रिय नेता को याद किया।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य उमेश शारदा,भाजपा मैडिकल सेल के प्रदेश प्रधान डा.रणवीर कौशल,भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य मनु धीर,प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य यगदत्त ऐरी,भाजपा एनआरआई विंग होलेंड के प्रधान जेएस औजला विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस अवसर पर उमेश शारदा ने कहा कि स्व.अटलबिहारी वाजपेयी एक पत्रकार,कवि,राजनेता और मिलनसार व्यक्तित्व के शख्स थे।उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ नेता ऐसे हैं जिनकी बातें अभी तक लोगों के मानस पटल पर छाई हैं,और अटल जी उनमें से एक हैं।अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे पूर्व प्रधानमंत्री थे जिनकी विपक्षी दलों के नेता भी कद्र करते हैं।शाम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि अटल जी ने जहां एक तरफ कुशल संगठनकर्ता के रूप में पार्टी को सींचकर उसे अखिल भारतीय स्वरुप दिया वहीं दूसरी ओर देश का नेतृत्व करते हुए पोखरण परमाणु परिक्षण व कारगिल युद्ध जैसे फैसलों से भारत की एक मजबूत छवि दुनिया में बनाई।अटल जी की जन्मजयंती के अवसर पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन।डा रणवीर कौशल ने कहा कि राजनेता के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी की पहचान पूरी दुनियां में थी। उनका राजनीतिक कौशल और बोलने की शैली आज भी लोगों के लिए प्रेरणादायी है।एक सफल राजनेता होने के साथ वह लेखक और कवि भी थे।मनु धीर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को एक नई दिशा दी।उनके व्यक्तित्व की जितनी भी सराहना की जाए,वह कम है।उन्होंने कारगिल जैसे युद्ध में भी धैर्य और साहस नहीं खोया।उन्हीं के बताए मार्ग पर चलकर आज भाजपा देश को नई पहचान दे रही है।यगदत्त ऐरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक व्यक्ति नहीं,विचार थे।उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादाई है।मां भारती का परम वैभव लौटाने को जीवन का ध्येय बनाकर अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय राजनीति को नई दिशा दी।इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला प्रधान आकाश कालिया,भाजपा नेता जगदीश शर्मा,विजय खोसला,डा,महाजन,पूर्व पार्षद राजिंदर सिंह धंजल,मंगत राम कालिया,अशोक माहला,नरेश सेठी,रिंपी शर्मा,साहिल शर्मा,कपिल धीर आदि उपस्थित थे।


Article Categories:
पंजाब · राजनीति · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *