कपूरथला पुलिस ने चलाया वाहन चेकिग अभियान,उतारी काली फिल्म

कपूरथला(राजेश सेठी/हरप्रीत सिंह पूर्वा)शुक्रवार को हैरिटेज सिटी कपूरथला में एसएसपी कपूरथला नवनीत सिंह बैंस के दिशानिर्देश के तहत पीसीआर टीम

ने पीसीआर इंचार्ज जसवंत सिंह चेकिंग,एएसआई भूपिंदर सिंह,एएसआई सुखविंदर सिंह,एएसआई मंगा सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान कागजातों के अभाव में वाहनों का चालान किया गया।साथ ही कारों के शीशे पर लगी काली फिल्में भी उतारी गईं।शहर में समाज विरोधी अनसरो और ट्रैफ़िक नियमो की उलंघना करने वालो पर नकेल कसने को लेकर प्रशासन सक्रिय है ताकि आने शहर में कोई समाज विरोधी अनसर अराजकता फैलाने की कोशिश ना करें।
इस चेकिग के दौरान इधर से उधर आने व जाने वाले चार पहिया वाहन पर लगी हुई काली फिल्म को हटाने के बाद उन्हें यह सख्त निर्देश दिया गया कि वाहन चालक अपने वाहनों पर काली फिल्म का प्रयोग ना करें।इसके बाद चेकिग अभियान में चार दो पहिया वाहन कागजात के अभाव में पाए जाने पर सीज किया गया।एसएसपी ने अपनी टीम को यह सख्त निर्देश दिया कि सभी वाहनों के डिग्रियों एवं कहां से कहां जा रहे हैं ड्राइवरी लाइसेंस जरूरी कागज अन्य को विधिपूर्वक जांच करें यदि इसमें कोई भी कमी पाई जाती है तो इनके विरुद्ध उचित कार्यवाही करें।वाहन चेकिंग अभियान में दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई।दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी और बिना हेलमेट मिले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई।चार पहिया वाहनों के चालकों को सीट बेल्ट बांधने व नियंत्रित गति से वाहन चलाने की

समझाइश दी गई।पीसीआर इंचार्ज जसवंत सिंह ने कार्रवाई के बारे में बताया कि चेकिंग लगातार जारी रहेगी।इसके तहत ओवरलोड वाहन,बिना हेलमेट,बिना नंबर प्लेट मिलने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।पुलिस के इस चेकिंग अभियान को देखकर वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों में हड़कंप दिखाई दिया।वाहनों की जांच होते देख अधिकांश वाहन चालकों ने पुलिस की नजर बचाकर रास्ता बदलकर निकलने में ही अपनी भलाई समझी।


Article Categories:
पंजाब · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *