श्री गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन नरेश पंडित ने परिवार सहित की श्रीगणपति बप्पा की आरती
कपूरथला(राजेश सेठी/हरप्रीत सिंह पूर्वा)शहर में हर तरफ श्रीगणपति बप्पा के जयकारे गूंज रहे हैं।हर वर्ष श्री गणेश चतुर्थी मनाने का रुझान कपूरथला में बढ़ता जा रहा है।विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल कपूरथला में श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव मनाने के लिए लोगों में जागृति पैदा करने में लगा हुआ है।मस्जिद चौंक स्थित हनुमंत अखाड़ा बजरंग दल द्वारा संचालित है,जहाँ 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दिन भगवन गणेश की प्रतिमा विधि विधान के साथ स्थापित की
गई,जिसके बाद हर रोज हनुमंत अखाड़ा में भगवन गणेश की वंदना की जा रही।गुरुवार रात को श्री गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के प्रधान नरेश पंडित नेपुरे परिवार सहित भगवान गणेश का पूजन किया और भगवन श्री गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर नरेश पंडित ने कहा कि भगवान गणेश का पूजन सबसे उत्तम है,क्योंकि हर शुभ काम करने से पहले भगवान गणेश का पूजन किया जाता है।इस उपरांत सकीर्तन मंडल द्वारा भगवान गणेश का गुणगान किया गया।नरेश पंडित ने कहा कि श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव खुशी भरा वातावरण समाज में पैदा करता है।समाज के लोगो को एकजुट होकर पूजा करने का अवसर प्रदान करता है।एक दूसरे से संबंध मजबूत होते हैं।हमें यह उत्सव घर-घर में मनाना चाहिए।इससे हमें अपने बच्चों को अपनी धार्मिक विरासत से जोड़ने का अवसर भी मिलता है।इस अवसर पर बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया,जिला प्रभारी चंदर मोहन भोला,विहिप के जिला उपप्रधान मंगत राम भोला ने बताया कि बजरंग दल द्वारा 10 दिन तक पूरी धार्मिक परंपरा के अनुसार
श्री गणपति बप्पा की पूजा अर्चना कि जाएगी और 9 सितंबर को शहर के अलग अलग भागो से विशाल शोभा यात्रा निकाल कर पूरी धार्मिक परंपरा के अनुसार श्री गणपति बप्पा जी को विसर्जित किया जाएगा।इस अवसर पर बजरंग दल के पदेश नेता संजय शर्मा,शहरी उपप्रधान मोहित जस्सल,अखाडा प्रमुख बजरंगी,जिला उपप्रधान आनंद यादव,बजरंग दल नेता इशांत मेहरा,सुमन शर्मा,अंकित पंडित,नोनी पंडित,बलबीर सिंह काला, गुलशन मेहरा,धर्म यादव,गोबिंदा,मनोज सिंह,सनी कुमार,राहुल,दिनेश,संजू,संदीप,आशु,समीर,अजय,सनी आदि उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
धर्म2023.02.05समय आ गया है कि ब्राह्मण समाज को अपने हक के लिए आवाज उठानी पड़ेगी / साहिल शर्मा
धर्म2023.02.05समय आ गया है कि ब्राह्मण समाज को अपने हक के लिए आवाज उठानी पड़ेगी / साहिल शर्मा
लेटेस्ट2023.02.02पर्यावरण की बहाली, जल निकायों को बचाना समय की मांग साइंस सिटी में विश्व जलगाह दिवस मनाया गया
पंजाब2023.02.01महिलाओं को आर्थिक सशक्त बनाने के लिए बजट 2023 24 //रिंपी शर्मा