द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने पहुंचे राकेश भार्गव,बोले कश्मीरियों पर हुई बर्बरता रोंगटे खड़े करती है
कपूरथला(राजेश तलवाड़ा)द कश्मीर फाइल्स फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर बनी है।इस फिल्म को दर्शक बेहद पसंद कर रहे है।रविवार को फिलम देखने के बाद शिव सेना पंजाब उत्तर भारत के युवा चेयरमैन राकेश भार्गव ने कहा कि यह फिल्म ही नहीं यह एक ऐसी कहानी एक ऐसी दास्तां हैं जो स्वतंत्र भारत के इतिहास पर एक कलंक है।जिसके सत्य को कभी किसी ने दर्शाने की कोशिश ही नहीं की।उन्होंने कहा कि कश्मीरियों पंडितो पर हुई बर्बरता रोंगटे खड़े करती हैं।उन्होंने कहा कि फिल्म उस बर्बरता की सच्चाई को उजागर करती है,जो अपने कश्मीरी बहनों और भाइयों ने भुगती है।अपने परिजनों के सामने बहन और बेटियों की इज्जत तार-तार कर दी गई।बर्बर हमलों में भारत माता के बेटे और बेटी मार दिए गए।अपनी इज्जत,सम्मान और जान की रक्षा के लिए भारत माता के बेटे-बेटियों को कश्मीर छोड़ने पर मजबूर कर दिया।राकेश भार्गव ने कहा कि उस काले इतिहास के बारे में जब पढ़ते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं।आत्मा रोती है कि आजादी के बाद हमारे देश की धरती पर हमारे भाई-बहनों के साथ ऐसा अमानवीय अत्याचार हुआ।उन्होंने कहा कि उसी बर्बरता को फिल्म द कश्मीर फाइल्स बयान करती है।फिल्म का विरोध करने वालों को जवाब देते हुए राकेश भार्गव ने कहा कि सच्चाई सभी को देखना चाहिए।जो नहीं देख रहे हैं वह जानबुझकर आंखों पर पट्टी बांधना चाहते हैं।जो देश और हमारे बेटे-बेटियों ने भुगता है,उस सच को जानना चाहिए।राकेश भार्गव ने कहा कि हमारे कश्मीरी भाई-बहन वहां दोबारा कैसे बसें यह हमारा फर्ज है।उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर में धारा 370 समाप्त हुई है।अनेक बदलाव और परिवर्तन कश्मीर में आ रहे है।आशा और विश्वास जगा है।इस अवसर पर पंडित रमन कुमार,दिनेश भार्गव,राकेश कुमार,सोनू शर्मा,पंडित रमन कुमार,सोनू भार्गव,साहिल,रौनक आदि उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
राजनीति2023.03.23शहीदे आजम भगत सिंह का नाम भेज कर पंजाब में बनी आम आदमी पार्टी सरकार कर रही भगत सिंह का अपमान। हरीश सिंगला/मुकेश कुमार
राजनीति2023.03.23राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली 2 साल की सजा
पंजाब2023.03.05बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचला छीना झपटी में स्कूटर से गिरी युवती टांडा में दर्दनाक हादसा
लेटेस्ट2023.03.05कंवरदीप कौर चंडीगढ़ की दूसरी महिला एसएसपी नियुक्त हुई