मन व्याकुल हो गया,कश्मीरी भाईयों पर हुए अत्याचार को देखकर,,,राजेश मनन

कपूरथला(राजेश तलवार)भाजपा एनजीओ सेल के प्रदेश सह मंत्री राजेश मनन ने परिवार सहित रविवार को द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी।इस मोके पर भाजपा गौ रक्षा प्रकोष्ट के जिला प्रधान साहिल शर्मा, कमलेश मनन,मीनाक्षी मनन,लविश मनन भी उपस्थित थे।इस दौरान राजेश मनन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे कश्मीरी भाईयों पर हुए अत्याचार को देखकर मेरा मन व्याकुल हो गया है।उन्होंने कहा कि यह फिल्म कश्मीर में हुए नरसंहार पर आधारित है।यह फिल्म आने वाली पीढ़ियों को इस बात का संदेश देती है कि हमारे कश्मीरी पंडित भाई-बहनों ने किस प्रकार की प्रताड़ना को सहा है।इसके बावजूद आज समाज के प्रतिष्ठित पदों,इंजिनियर,डॉक्टर,प्रोफेसर व प्रशासनिक पदों एवं विभिन्न प्रकार के पदों पर रह कर देश का नाम रोशन किया है।उन्होंने कहा कि हमारे ही देश में हिंदुओं का ऐसा नरसंहार हुआ और आज से पहले की सरकार ने कोई जांच नहीं की,किसी को सजा नहीं मिली।उस नरसंहार का दंश झेलने वाले कश्मीरी पंडित दरबदर हो रहे हैं।अपने घर,अपनी जमीन और अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं।यह हम जैसे युवकों को ठीक से अब पता चला रहा है,जब एक फिल्म ने कश्मीर की उन फाइल्स को खोल दिया है।हर किसी को यह फिल्म देखनी चाहिए।उन्होंने कहा कि इस अमानवीय घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।जितने लोग इस फिल्म को देखेंगे,उतनी आवाज बुलंद होगी।यह फिल्म मनोरंजन करने वाला नहीं,बल्कि संवेदनाओं को झकझोरने वाली फिल्म है।युवाओं को देखना चाहिए कि एक समुदाय पर कैसा जुल्म हुआ।हमें जागरूक होना चाहिए।फिल्म में तो बहुत कम दिखाया गया,जुल्म की तो कल्पना भी नहीं की जा सकती।उन्होंने ने कहा यह दुनिया मानवता वालों और आतंकवाद वालों के वर्गों में बंटी हुई है।मानवता वाले लोग लाइन लगाकर इस फिल्म को देख रहे हैं जबकि आतंकवाद वाले लोग इसके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।


Article Categories:
पंजाब · मनोरंजन · राजनीति
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *