जिले के आब्जर्वर बरजिंदर सिंह मख्खन बराड़ से मुलाकात करने के बाद अवि राजपूत ने की हलके सीनियर नेताओं से बैठक
कपूरथला( बॉबी शर्मा)जिले के आब्जर्वर बरजिंदर सिंह मख्खन बराड़ से मुलाकात करने के बाद शिरोमणि अकाली दल की मजबूती के लिए दिन रात कार्य कर रहे और पूरी बेबाकी से हलके के लोगो के हक्को के लिए आवाज बुलंद कर रहे हल्का कपूरथला से शिरोमणि अकाली दल के सेवादार अवि राजपूत ने जिले के सीनियर अकाली नेताओं से बैठकों का डोर शुरू कर दिया है।रविवार को अवि राजपूत ने कपूरथला विधान सभा हलके में खुश रहे आधार और पार्टी को पहले कि तरह मजबूत करने के मनोरथ से पार्टी के
सीनियर नेताओं के साथ बैठकों करने का जो कार्यक्रम शुरू किया गया के तहत शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता स.रणजीत सिंह मठारू के निवास स्थान पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में पार्षद अशोक भगत,अकाली दल पीएसी के सदस्य अजय बबला,चीफ मिडिया एडवाइजर किशन कुमार टंडन के साथ खुशगवार माहौल में एक बैठक कर उन्होंने सहयोग की मांग की तांकि हलके में पार्टी को फिरसे मजबूत किया जा सकेलेस अवसर पर अवि राजपूत ने यह भी कहा कि वह पार्टी के सीनियर,यूथ और पुराने कार्यकर्ताओ से समय समय पर संपर्क बनाये रखेंगे और यह मुहीम लगातार जारी रहेगी।इस अवसर पर अवि राजपूत ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल(शिअद) बादल के लिए पूरी निष्ठां और ईमानदारी से काम करने वाले कार्यकर्ताओ को आगे लाने के लिए और पार्टी की मजबूती के लिए बैठकों का दौर शुरू हो चूका है।उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल बादल में संगठनात्मक रूप में बड़े बदलाव किया जाना समय की जरूरत है।वहीं पार्टी के समर्पित वर्करों और नेताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपा जाना भी जरूरी है।अवि राजपूत ने कहा कि पार्टी अपने मूल सिद्धांतों पर टिकी रहेगी,जिसमें संघीय ढांचे की आवश्यकता,समाज के सभी वर्गों और सभी धार्मिक लोगों में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव की आवश्यकता शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि अकाली दल करीब 102 साल पुरानी क्षेत्रीय पार्टी है,जो लगातार गरीब,किसानों और मजदूरों की सेवा कर रही है।उन्होंने पंजाबियों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें समझना होगा कि कौन-सी पार्टियां उन्हें छोटे राजनीति के लिए विभाजित करना चाहती हैं।
Author Profile

Latest entries
पंजाब2023.11.04दीपावली पर्व को लेकर पीसीआर पुलिस ने की वाहनों की जांच की,काटे चालान
धर्म2023.06.25अमरनाथ यात्रा पर भंडारे के लिए ट्रक रवाना
पंजाब2023.05.31केंद्र की वह 5 योजनाएं जिससे नारी शक्ति को बराबरी का हक दिलाया और सम्मान से जीना सिखाया /रिंपी शर्मा
पंजाब2023.05.31मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी देशभर में चलाएगी जनसंपर्क अभियान/ श्याम सुंदर /अनीश अग्रवाल