साइकिलिंग अपनाकर दुर्घटनाओं को कर सकते हैं कम,राजेश मनन

केम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल कपूरथला द्वारा निकाली गई फिटनेस जागरूकता साईकल रैली का भाजपा एनजीओ सेल ने किया सवागत

फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज,साइकिल चला रह सकते हैं फिट,जेएस औजला

कहा,साइकिल को दिनचर्या में शामिल करे

कपूरथला(बॉबी शर्मा)केम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल कपूरथला द्वारा लोगों को फिटनेस को लेकर जागरूक करने हेतु स्कूल की प्रिंसिपल आरती दादा के नेतृत्व में जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई।इस दौरान शहर के लोगों को फिटनेस और प्रदूषण के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया।जिसमे स्कूल के 90 बच्चो ने भाग लिया।यह रैली शालीमार बाग़ से शुरू होकर जलोखना चौंक,मछी चौंक,सदर बजार,शहीद भगत चौंक, शिव मंदिर कचहरी चौंक से होते हुए माल रोड सैनिक स्कूल के नजदीक पहुुंचकर समाप्त हो गई।जहां पर भाजपा एनजीओ सेल के प्रदेश संयुक्त सचिव राजेश मनन के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने शामिल होकर स्कूल द्वारा किए जा रहे कार्य की सरहाना की और बच्चो की होंसला अफजाई करते हुए बच्चो को जूस, चॉकलेट बांटे।इस दौरान भाजपा नेताओं द्वारा स्कूल की प्रिंसिपल को आरती दादा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और विश्वाश दिलाया की स्कूल द्वारा जो भी समाज जागरूकता का कार्य किया जाएगा उसमे भाजपा का हर कार्यकर्त्ता पूर्ण सहयोग करेगा।इस अवसर पर भाजपा एनआरआई विंग होलैंड के प्रधान जेएस औजला,जिला प्रधान राजेश पासी,प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य परषोतम पासी,हल्का इंचार्ज रणजीत सिंह खोजेवालजिला उपप्रधान धर्मपाल महाजन,जिला उपप्रधान एडवोकेट पियूष मनचंदा,जिला उपप्रधान पवन धीर,जिला सचिव रिंपी शर्मा,मंडल प्रधान चेतन सूरी,पूर्व पार्षद राजिंदर सिंह धंजल,एनजीओ सेल के जिला प्रधान राजन चौहान आदि उपस्थित थे।इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल आरती दादा ने छात्राओं को साइकिल के इतिहास से अवगत कराया।वर्तमान में इसकी क्या स्थिति है,यह भी बताया।उन्होंने छात्राओं को साइकिल ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने पर बल दिया।आरती दादा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कैसे साइकिल के प्रयोग से हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं।उन्होंने कहा कि उपस्थित लोगों को फिटनेस के बारे में जानकारी दी।फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज अगर हर व्यक्ति साइकिलिंग करता है,तो उस व्यक्ति को शुगर,ब्लड प्रेशर,मोटापा आदि से छुटकारा पा सकता है।भाजपा एनजीओ सेल के प्रदेश संयुक्त सचिव राजेश मनन ने कहा कि साइकिल को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करें।साइकिल चलाना अपने आप में ही एक कसरत है।मनन ने बताया कि साइकिल चलाने से हम न ईंधन की बचत कर आर्थिक स्थिति व पर्यावरण को सुरक्षित बना सकते हैं।इसके अलावा हमारी शारीरिक फिटनेस संबंधी विकारों और दुर्घटनाओं की संभावनाओं को भी कम कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि साइकिल एक ऐसा वाहन है,

जो प्रदूषण नहीं फैलाता और हमें फिट रखता है।आने वाले समय में हर व्यक्ति को प्रदूषण से बचना है तो हमें साइकिलिग को बढ़ावा देना होगा।इससे जहां प्रदूषण कम होगा,वहीं हम स्वस्थ होंगे।आयोजन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इससे साइकिल का उपयोग करने के संदेश का प्रचार-प्रसार करने में मदद

मिलेगी।राजेश मनन ने कहा कि साइकिल न केवल यातायात का प्रदूषण रहित साधन है,बल्कि यह शारीरिक फिटनेस को भी बढ़ावा देता है।उन्होंने इस आयोजन में भाग लेने के लिए छात्राओं की सराहना की।अन्य युवाओं को भी इस तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए।


Article Categories:
खेल · पंजाब · राजनीति · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *