ग्रामीणों को मजबूत बनाकर देश को सशक्त बना रही मोदी सरकार,शाम सुंदर अग्रवाल


कपूरथला(बॉबी शर्मा)जन कल्याण को मोदी सरकार का मूलमंत्र करार देते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य शाम सुंदर अग्रवाल ने कहा है कि ग्रामीणों को सशक्त बनाकर देश को मजबूत बनाने की दिशा में जोरशोर से काम हो रहा है।उन्होंने कहा कि केंद्रीय।

प्रायोजित योजनाओं को कामयाब बनाकर गांवों में बसने वाले लोगों की तकदीर बदली जा रही है।सबका साथ,सबका विकास के साथ सरकार गांवों,गरीबों,किसानों,महिलाओं व कमजोर वर्गों के लिए समर्पण भाव के साथ काम कर रही है।अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के साथ रोजगार के अवसर पैदा कर रही है।युवाओं के साथ समाज के सभी वर्गाें की आकांक्षाओं को पूरा महत्व दिया जा रहा है।लोगों के लिए समर्पण भाव से काम करने का ही नतीजा है कि मोदी सरकार को लोगों ने लगातार दूसरी बार कामयाब बनाया।विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए शाम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि उन्हें आम लोगों से कुछ लेना देना नहीं है।निहित स्वार्थ के लिए विरोधी दल जन कल्याण की दिशा में हो रहे कार्याें की आलोचना कर एक्सपोज हो रहे हैं।वे षडयंत्र की राजनीति कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना तथा ई-श्रम कार्ड से करोड़ों लोगों की जिंदगी बेहतर हो रही है।वहीं किसान सम्मान निधि योजना से भी देश के करोड़ो किसानों को लाभ हुआ है।जमीनी सतह तक लोगों को उनके लिए बनाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल रहा है।उज्जवला योजना,मातृत्व वंदन योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,स्वच्छ भारत मिशन,गरीब कल्याण अन्न योजना,पैंशन योजना जैसी लाभकारी योजनाएं भी समाज को बेहतर बनाने में कारगर साबित हो रही हैं।केंद्रीय योजनाओं से गरीब परिवार की महिलाओं को भी बहुत लाभ हुआ है।अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की जबरदस्त पहल की है।इस की शुरुआत गांवों से करते हुए ग्रामीणों को सशक्त बनाने की दिशा में गंभीरता से काम हो रहा है।उम्मीदें पूरी होने से गांवों के निवासी खुश हैं।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने वामपंथी उग्रवाद और जाली करेंसी तथा नारकोटिक्स समेत आतंकवाद से जुड़े सभी अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है।मोदी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति को और मजबूत बनाने के लिए राजनीति से ऊपर उठकर आतंकवाद संबंधी सारी सूचनाओं को राज्यों के साथ साझा करने और आतंकवाद विरोधी सभी कानूनों को पुख्ता और सख्त बनाने का काम कर रही है।2019 के बाद सरकार ने एनआईए एक्ट और यूएपीए एक्ट में बहुत महत्वपूर्ण संशोधन किए हैं,आतंकवादी संगठनों को प्रतिबंधित करने और उन्हे आतंकवादी संगठन घोषित करने के साथ ही एनआईए को संगठनों के साथ-साथ व्यक्तियों को भी आतंकवादी घोषित करने का अधिकार दिया गया।अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद कश्मीर को पूर्णतया आतंकवाद मुक्त करने का प्रयास किया गया है,धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर में शांति दिखाई पड़ती है और सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवादी गतिविधियों पर संपूर्ण वर्चस्व प्रस्थापित कर इन पर लगाम लगा दी है।मोदी सरकार ने वामपंथी
उग्रवाद को भी मूल समेत उखाड़ने का संकल्प किया है,अब वामपंथी उग्रवाद बहुत कम जिलों में सिमट कर रह गया है।


Article Categories:
पंजाब · राजनीति · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *