श्री हरिंद्रानंद जी शिव चर्चा संस्था के स्थापक इस संसार को छोड़ पांच तत्व में हुए विलीन

शिव गुरु की महिमा घर घर पहुंचाने वाले करोड़ों परिवारों के सतगुरु श्री हरिंद्रानंद जी का निधन हो गया उनके करोड़ों शिष्य उनके संसार छोड़ जाने पर बहुत बड़ा झटका लगा बीते कुछ दिनों से वह हृदय रोग से पीड़ित है दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें रांची के एचईसी पारस हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था बढ़िया इलाज के लिए उन्हें पल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली स्वामी श्री हृदयानंद जी बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे बचपन में अध्यात्मा की और रुचि हो गई उन्होंने अवकाश ग्रहण के बाद पूरी तरह धर्म को समर्पित हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके दिल में ब्लॉकेज पाया गया एंजियोग्राफी के लिए उन्हें बाहर ले जाने की तैयारी चल रही थी लेकिन उनके पूर्व भी उनका निधन हो गया स्वामी हृदयानंद जी शिव शिष्य परिवार के जनक के रूप में जाने जाएंगे

रांची बिहार मध्य प्रदेश बंगाल पंजाब हरियाणा हर जगह उनके भक्तजन शिव शिष्य परिवार उनको आज श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है इसी के चलते हुए कपूरथला में पंजाब मै शिव चर्चा परिवार के सभी सदस्यों ने कुष्ठ आश्रम से लेकर कांजली तक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए काजली पहुंचकर उस मालाओं के साथ उनकी तस्वीरों को कांजली में अर्पित किया सभी की आंखें बड़ी नम हो गई जिसमें गुरु भाई मुकेश कुमार जी गुरु बहन प्रमिला जी गुरु भाई विजय जी गुरु बहन नीलम जी गुरु बहन साक्षी जी गुरु बहन उषा जी गुरु भाई महेंद्र जी गुरु भाई सरोवर जी गुरु बहन सुजानती जी गुरु बहन चंद्रकला जी और पूरे शिव परिवार उनको नमन करते हुए पदयात्रा करते प्रभु भोले का नाम लेते उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उन को अंतिम विदाई दी


Article Categories:
धर्म · पंजाब
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *