कपूरथला(राजेश सेठी/हरप्रीत सिंह पूर्वा)गणेश उत्सव की शुरुआत इस बार 31 अगस्त से हो गई है।देश के विभन्न राज्यों में इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है।महाराष्ट्र,गुजरात और कर्नाटक जैसे राज्यों में इस त्योहार का अलग ही उत्साह को देखने को मिलता है।ये त्योहार 10 दिनों तक मनाया जाता है।इसी के तहत हैरिटेज सिटी कपूरथला में समाज सेवक विनोद कुमार आनंद के घर पर गणपति जी को विराजमान किया गया।
इस दौरान हर रोज भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की जा रही है।इस दौरान भजन गायक अविनाश शर्मा ने भगवान शिव और पार्वती के विवाह का प्रसंग सुनाया,तो श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।अविनाश शर्मा ने कहा कि देवाधिदेव महादेव भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती की जो पूरे मनोयोग से पूजा करता है,उनकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ की सच्चे दिल से जो भी भक्ति करता है, उसका काल भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।भजन गायक ने काली कमली वाला मेरा यार है।मेरे मन का मोहन तू दिलदार है…,घर में पधारो गजानन मेरे घर में पधारो..और सांवली सूरत पे मोहन दिल दिवाना हो गया…भजन गाकर सभी का मन मोह लिया।इस दौरान रितु आनंद,सिमरन अरोड़ा, मैडम प्रेम,मैडम,मोना बजाज,रिया कपूर सोनिया कपूर,एडवोकेट पासी,कमलजीत कांगो,मोनू अरोड़ा,हैप्पी कपूर,सुशील आनंद,सोनू आनंद,अजय आनंद,कैलाश भारत गैस श्याम ग्रुप एंड पार्टी आदि मौजूद रहे।
Author Profile

Latest entries
पंजाब2023.05.29Mann Ki Baat: मन की बात के कार्यक्रम से हर बार एक नई ऊर्जा मिलती है/ श्याम सुंदर अग्रवाल
धर्म2023.05.14मां भद्रकाली के दरबार में होती हैं सबकी मुरादें पूरी /रिंपी शर्मा
धर्म2023.05.12मां भद्रकाली के मेले की शोभायात्रा एवं मेले वाले दिन शहर में शराब और मीट की दुकानें बंद रखी जाएं,पंडित वालिया
धर्म2023.05.10बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ,विहिप ने भी लिया हिस्सा,कांग्रेस को बताया हिंदू विरोधी