प्रदेश सरकार ठोस कदम उठाकर हिन्दू नेताओं की सुरक्षा को यकीनी बनाए,बिल्ला/कालिया

शिव सेना बाल ठाकरे के नेताओं ने की एसएसपी कपूरथला से मुलाकात,पंजाब के मौजूदा हलातों को लेकर हुई चर्चा

कपूरथला बॉबी शर्मा )शिव सेना बाल ठाकरे के प्रदेश प्रधान योगराज शर्मा के दिशानिर्देश के तहत शिव सेना बाल ठाकरे प्रदेश के सीनियर उपप्रधान राजिंदर बिल्ला कपूरथला पहुंचे।इस दौरान पंजाब के हालातो और हिन्दू नेताओ की सुरक्षा को लेकर राजिंदर बिल्ला और शिव सेना बाल ठाकरे के प्रदेश प्रवक्ता ओमकार कालिया ने एसएसपी कपूरथला नवनीत सिंह बैंस से मुलाकत कर हिन्दू नेताओ की सुरक्षा को यकीनी बनाने की मांग की।इस दौरान शिव सेना बाल ठाकरे के नेताओं द्वारा एसएसपी कपूरथला को गुलदस्ता भेंट किया।इस मुलाकात के बाद शिव बाल ठाकरे प्रदेश के सीनियर उपप्रधान राजिंदर बिल्ला व प्रदेश प्रवक्ता ओमकार कालिया,जिला प्रधान दीपक मदान,यूथ विंग के शहरी प्रधान योगेश सोनी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि एसएसपी कपूरथला नवनीत सिंह बैंस के कार्यकाल में कपूरथला में गुंडातत्व तथा नशा तस्करों पर नकेल डाली गई है।शहरवासी पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली से काफी खुश हैं।इसके लिए शिवसेना बाल ठाकरे द्वारा एसएसपी को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।शिव सेना नेताओं ने एसएसपी को भरोसा दिया कि पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में अमन-कानून की व्यवस्था को कायम रखने के लिए किए जाने वाले हर काम में शिवसेना बाल ठाकरे हरसंभव सहयोग करेगी।ओमकार कालिया ने कहा कि एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने समाज को अपराध मुक्त करने में हमेशा से पूरी ईमानदारी से अपनी सेवा निभाई है।शिवसेना बाल ठाकरे उनकी सेवाओं की प्रशंसा करती है।उन्होंने समूह शहर निवासियों से अपील कि की समाज को अपराधमुक्त करने के लिए पुलिस का पूरा सहयोग दें।उन्होंने बताया कि सूबे में गोलाबारी में हिंदू नेताओं को मारे जाने की घटनाएं आतंकवाद का संकेत है।उपरोक्त नेताओं ने कहा कि मान सरकार ने आतंकवाद को शुरुआती दौर पर लोहे के हाथों से कुचलने की रणनीति न बनाई तो सूबे की अमन शांति एक बार फिर पटरी से उतर जाएगी।ने कहा कि बीते दिनों हिंदू नेता की हत्या के साथ-साथ नकोदर में व्यपारी और उसके गनमेन की हत्या आखिर पंजाब में हो क्या रहा है।उन्होंने हिंदू नेताओं की सुरक्षा यकीनी बनाने की मांग करते हुए कहा कि पुलिस को मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए।हिंदू नेताओं पर हो रहे हमलों पर प्रदेश सरकार ठोस कदम उठाए और उनकी सुरक्षा को यकीनी बनाने की मांग की।शिव सेना नेताओं ने कहा कि आप सरकार के हाथ में पंजाब की बागडोर सुरक्षित नहीं रही है।अमन-शांति वाला माहौल प्रदेश में खत्म होता जा रहा है।इसे लेकर आए दिन लोग सड़कों पर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं।शिव सेना नेताओं ने कहा कि प्रदेश में हर तरफ अराजकता का माहौल है।वहीं पंजाब में नशाखोरी,गुंडागर्दी, धक्केशाही व बेरोजगारी का बोलबाला है।


Article Categories:
पंजाब · राजनीति · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *