कपूरथला में नए पीसीआर इंचार्ज सुच्चा सिंह जी ने कार्यभार संभालते ही शहर में जगह जगह पर चेकिंग अभियान शुरू किया कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने कहा किसी को शहर का माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी उन्होंने कहा हमारे एसएसपी, डीएसपी जी के दिशा निर्देश अनुसार ट्रिपल सवारी करने वालों पर भी कार्रवाई होगी जिनके गाड़ियों पर ब्लैक पेपर चढ़ा होगा उसका भी कानून के मुताबिक चालान काटा जाएगा जो नई जनरेशन आजकल के लड़के लोग मोटरसाइकिल बाइक रोड पर रेस लगाते हैं जब बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाना और उन पर सख्त कार्रवाई होगी किसी को बख्शा नहीं जाएगा मैं शहर वासियों से अपील करना चाहता हूं कि अपने कम उम्र के बच्चों को वाहन मत दे क्योंकि छोटी उम्र मैं बच्चे गलतियां करते हैं भुगतान मां-बाप को करना पड़ता है छोटे-छोटे बच्चे कार मोटरसाइकिल लेकर दोस्तों के साथ निकलते हैं और अंधाधुंध गाड़ियां चलाते हैं जिससे दुर्घटनाएं होती हैं उन्होंने यह भी कहा कि जो स्कूलों के बाहर आशिक मिजाज के लड़के घूमते हैं उन पर सख्त कार्रवाई होगी शहर में किसी को गुंडागर्दी करने की इजाजत नहीं है उनके साथ QRT टीम के इंचार्ज वरिंदर सिंह जी अपनी पूरी टीम के साथ शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह जगह वाहनों की चेकिंग की पुलिस प्रशासन हमेशा जनता के भलाई के काम करता है शहर में जनता का पूरा सहयोग हमको चाहिए, नशा तस्कर शराब तस्कर को पकड़ना हमारी प्रथम सोच है
Author Profile

Latest entries
राजनीति2023.03.23शहीदे आजम भगत सिंह का नाम भेज कर पंजाब में बनी आम आदमी पार्टी सरकार कर रही भगत सिंह का अपमान। हरीश सिंगला/मुकेश कुमार
राजनीति2023.03.23राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली 2 साल की सजा
पंजाब2023.03.05बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचला छीना झपटी में स्कूटर से गिरी युवती टांडा में दर्दनाक हादसा
लेटेस्ट2023.03.05कंवरदीप कौर चंडीगढ़ की दूसरी महिला एसएसपी नियुक्त हुई