मां बाप अपने छोटे-छोटे बच्चों को ना दे वाहन नहीं तो कानून के मुताबिक करना होगा भुगतान, पीसीआर इंचार्ज सूचा सिंह जी

कपूरथला में नए पीसीआर इंचार्ज सुच्चा सिंह जी ने कार्यभार संभालते ही शहर में जगह जगह पर चेकिंग अभियान शुरू किया कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने कहा किसी को शहर का माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी उन्होंने कहा हमारे एसएसपी, डीएसपी जी के दिशा निर्देश अनुसार ट्रिपल सवारी करने वालों पर भी कार्रवाई होगी जिनके गाड़ियों पर ब्लैक पेपर चढ़ा होगा उसका भी कानून के मुताबिक चालान काटा जाएगा जो नई जनरेशन आजकल के लड़के लोग मोटरसाइकिल बाइक रोड पर रेस लगाते हैं जब बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाना और उन पर सख्त कार्रवाई होगी किसी को बख्शा नहीं जाएगा मैं शहर वासियों से अपील करना चाहता हूं कि अपने कम उम्र के बच्चों को वाहन मत दे क्योंकि छोटी उम्र मैं बच्चे गलतियां करते हैं भुगतान मां-बाप को करना पड़ता है छोटे-छोटे बच्चे कार मोटरसाइकिल लेकर दोस्तों के साथ निकलते हैं और अंधाधुंध गाड़ियां चलाते हैं जिससे दुर्घटनाएं होती हैं उन्होंने यह भी कहा कि जो स्कूलों के बाहर आशिक मिजाज के लड़के घूमते हैं उन पर सख्त कार्रवाई होगी शहर में किसी को गुंडागर्दी करने की इजाजत नहीं है उनके साथ QRT टीम के इंचार्ज वरिंदर सिंह जी अपनी पूरी टीम के साथ शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह जगह वाहनों की चेकिंग की पुलिस प्रशासन हमेशा जनता के भलाई के काम करता है शहर में जनता का पूरा सहयोग हमको चाहिए, नशा तस्कर शराब तस्कर को पकड़ना हमारी प्रथम सोच है


Article Categories:
पंजाब · लेटेस्ट · वीडियो
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *