वाल्मीकि समाज के लोग बच्चों को दिलाएं अच्छी शिक्षा,जिया लाल नाहर

हरी चंद राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्मयुद्ध मोर्चा के जिला महासचिव नियुक्त

कपूरथला(बॉबी शर्मा)राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्मयुद्ध मोर्चा द्वारा वाल्मीकि समाज को मजबूत करने और अपने हक्को के प्रति जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्मयुद्ध मोर्चा के अध्यक्ष जिया लाल नाहर द्वारा पुरे हलके में बैठकों का दौर शुरू किया गया है।इसी कड़ी के तहत राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्मयुद्ध मोर्चा की एक विशेष बैठक का आयोजन गावं भनोलांगा में किया गया।इस बैठक में वाल्मीकि समाज की एकजुटता और शिक्षित होने पर बल दिया गया।इस बैठक में राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्मयुद्ध मोर्चा के अध्यक्ष जिया लाल नाहर ने हरी चंद को राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्मयुद्ध मोर्चा का जिला महासचिव नियुक्त किया।इस अवसर पर पर हरी चंद ने जिला महासचिव नियुक्त किए जाने पर जीया लाल नाहर का धन्यवाद करते हुए संगठन को मजबूत करने का विस्वाश दिलाया।इस दौरान बलबीर सिंह बीरा,पाली जी सहित और कई नेताओ ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुए जीया लाल नाहर ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के समय नशे का खत्म करने के वादे कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने कहा कथा की चुनाव जीतने पर ड्रग्स के कारोबार को खत्म किया जाएगा और पंजाब की युवा पीढ़ी को नशे से मुक्त किया जाएगा।नाहर ने कहा कि क्या कारण है कि 8 महीनो से प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ा है।उन्होंने शहर में नशे को लेकर खास चिंता जताई।नाहर ने कहा कि शहर के कई छेत्रो में शरेआम नशा बेचा जा रहा है लेकिन पुलिस-प्रशासन व सरकार असहाय दिखाई दे रही है।उन्होंने कहा कि शहर के कई क्षेत्र में नशे की बिक्री हो रही है जिस पर सरकार को तुरंत प्रभाव से एक्शन लेना चाहिए।उन्होंने समाज के लोगों को एकजुट होना पड़ेगा जिससे उनका शोषण न हो।नशा विकारों को छोड़ कर हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना पड़ेगा जिससे की हम राजनीति में सक्रिय हो सकें और अपना हक ले सकें।उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी हमें काम करने की आवश्यकता है।हमें चाहिए कि हम अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा मुहैया करवाएं ताकि हमारे बच्चे शिक्षित होकर समाज में नाम रोशन करे और आगे बढ़े।उन्होंने कहा कि हमें अपने हकों के लिए जागरूक होना होगा और शिक्षा इसका एक सशक्त माध्यम है।शिक्षा से हमें मान सम्मान मिल सकता है।हमें अपने हकों के लिए लड़ना होगा।इसके लिए हमारी भागीदारी राजनीति में बढ़ाना बहुत आवश्यक है।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्मयुद्ध मोर्चा का मूल उद्देश्य वाल्मीकि समाज से अंध विश्वास,नशा,अशिक्षा जैसी कुरीतियों को दूर कराकर कौम को शिक्षित बनाना है।शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है,जिसके जरिए समाज धार्मिक, सामाजिक,आर्थिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है।सरकार की अनदेखी के कारण समाज पिछड़ता जा रहा है।सरकार को चाहिए कि वह वाल्मीकि समाज के स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास को प्राथमिकता दे और बच्चों को निश्शुल्क शिक्षा दिलाने का प्राविधान कराए।समाज के अधिकतर लोग नगर पालिका में कार्यरत हैं,उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए समय-समय पर शिविर लगाए जाने चाहिए।ठेका और संविदा सफाई कर्मचारियों को स्थाई किया जाए।सभी क्षेत्रों में वाल्मीकि समाज का आरक्षण अलग होना चाहिए।राजनीति में समाज के ज्यादा से ज्यादा लोग जा सकें,इसके लिए प्रयास करें।


Article Categories:
पंजाब · राजनीति · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *