24 अप्रैल को श्री सनातन धर्म सभा कपूरथला में बांटे जाएंगे नीम के पौधे,सुभाष मकरंदी/कुलदीप शर्मा

कपूरथला(राजेश तलवार )वातावरण को बचाने के लिए काम कर रही संस्था एक पेड़ नीम का के सदस्य सुभाष मकरंदी और कुलदीप शर्मा ने कहा कि वातावरण में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है।मानव की स्वार्थ भोग करने वाली आदत ने कुदरत के साथ खीलवाड़ किया है।जिस कारण देश में कभी सूखो,कभी बाढ़,कभी बहुत ज़्यादा गर्मी और कभी बहुत ज़्यादा ठंड पड़ने लग पड़ी है और वातावरण में अंसतुलन लगातार बढ़ता जा रहा है।वृक्षों की अंधाधुन्ध कटाई और कंक्रीट रूपी बढ़ते जंगल ने इस समस्या को ओर भी ज़्यादा बडा दिया है।वातावरण को बचाने के लिए कई मुहिमें चलाईं जा रही और कई समाज सेवीं संस्थायों भी इस तरफ़ काम कर रही हैं।इस लिए मिशन नीम का पेड़ संस्था की तरफ से हरियावल पंजाब,ग्रीन पैशन क्लब और समूह वातावरण प्रेमिओ के सहयोग के साथ पिछले साल की तरह इस साल भी वातावरण के बचाव के लिए पौधे लगाने की मुहिम की शुरुआत की जा रही है।उपरोक्त नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था की तरफ से पिछले साल शहर निवासियों के सहयोग के साथ 3000 नीम और 500 पीपल के पेड़ लगाए गए थे।जिन में से 95 प्रतीशत पौधे संभाल के चलते बड़े हो चुके हैं।उपरोक्त नेताओं ने बताया कि इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए इस साल 24 अप्रैल दिन रविवार को श्री सनातन धर्म सभा कपूरथला में प्रातःकाल 11वजे नीम के पौधे बांटे जा रहे हैं।उपरोक्त नेताओं ने बताया कि इस दौरान पहले एक सैमीनर का आयोजन किया जायेगा,जिस में लोगो को वातावरण की रक्षा करने के बारे जानकारी दी जायेगी।उपरोक्त नेताओं ने कहा कि वातावरण में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर आज पूरा विश्व चिंतित है।प्रदूषण की कई किस्मों हैं जिन में से प्रमुख जल प्रदूषण,हवा प्रदूषण,शोर प्रदूषण आदि है।प्रदूषण के कारन मानवीय जीवन समेत ओर कई प्रजातियें को बड़ा ख़तरा हो गया है परन्तु वातावरण में प्रदूषण बढ़ाने के लिए सिर्फ़ मानव ही ज़िम्मेदार है।जैसे-जैसे विकास हो रहा है प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है।बढ़ता शहरीकरण और उद्योगीकरण वातावरण के लिए बड़ा ख़तरा बन रहे हैं।हवा में बढ़ रहे प्रदूषण ने वातावरण को बहुत ज़्यादा नुक्सान पहुँचाया है।हवा में प्रदूषण तब बढ़ता है जब वायूमंडल में गैसों धुएं और जैविक अणुयों समेत पदार्थों के नुकसानदेय या अधिक मात्रा में होती हैं।इस के साथ मनुष्य समेत ओर जीवों को एलर्जी समेत कई ख़तरनाक रोग लग सकते हैं और मौत हो सकती है।


Article Categories:
धर्म · पंजाब · लेटेस्ट
Likes:
0

Related Posts


    Popular Posts

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *