रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर कोई तैयार है,चंदन शर्मा,आनंद/जस्सल

कपूरथला(बॉबी शर्मा)अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर सजने लगा है। इसके साथ राजनीति दल भी श्री राम के स्वागत को लेकर आगे आ गए हैं।बीते कई दिनों से विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा आगे आकर सभी दलों के प्रमुख नेताओं को श्रीराम यात्रा के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है।
इसके हर कार्यकर्त्ता शहर हर गली,मोहल्ला,चौंक चौराहा में लोगो को निमंत्रण पत्र देकर इस दिन को यादगार बनाने की अपील कर रहा है।इसी कड़ी में शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने विहिप नेता नरेश पंडित के नेतृत्व में शहर की प्रमुख हस्तीओ को निमंत्रण पत्र दिया।इस दौरान आल इंडिया आंतकवाद विरोधी फ्रंट के प्रदेश प्रधान राजेश भास्कर लाली,शिव सेना उद्धव बाला साहिब ठाकरे के जिला प्रधान दीपक मदान,समाज सेवक बलविंदर सिंह पिंका,पर्षद हरीश कुमार,कांग्रसी नेता कुलदीप सिंह,कांग्रसी नेता महाजन,राधा कृष्णा,इस्क्कोन कपूरथला के कोऑर्डिनेटर नीरज अग्रवाल,पवन ग्रोवर, विशाल महाजन,वनीत अग्रवाल आदि को निमंत्रण पत्र दिया गया।आल इंडिया आंतकवाद विरोधी फ्रंट के प्रदेश प्रधान राजेश भास्कर लाली ने कहा इस कार्यक्रम को इतहासिक बनाने के लिए पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।कांग्रसी नेता कुलदीप सिंह ने कहा राम सबके है इस लिए इस दिनअपने घर में दीपमाला करेंगे और पूर्ण सहयोग देंगे।इसके अलावा पार्टी के स्तर पर भी हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।इस अवसर पर बजरंग दल के शहरी प्रधान चंदन शर्मा,जिला प्रधान आनंद यादव,बजरंग दल नेता मोहित जस्सल ने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर कोई तैयार है।20जनवरी को शोभायात्रा और 22 को दिवाली की तरह शहर सजाया जाएगा।वह इसमें लोगों को भी साथ जोड़ रहे हैं।हर घर तक निमंत्रण पहुंचाए जा रहे हैं।राम किसी दल या संगठन के नहीं है।वे सबके हैं।उन्होंने कहा कि शहर में मणि महेश मंदिर से श्रीराम शोभायात्रा 20 जनवरी को निकाली जाएगी।इसको लेकर सभी दलों के नेताओं को निमंत्रण दिया जा रहा है।उनका सहयोग भी मिल रहा है।यह बजरंग दल का नहीं बल्कि सबका कार्यक्रम है।सभी दलों और संगठनों को इसमें शामिल होना चाहिए।


Article Categories:
धर्म · पंजाब · भारत · राजनीति · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *