जनरल कैटिगरी के लोगों का सरकार पर बनाया गया दबाव काम आया/ रिंपी शर्मा जिला सचिव भारतीय जनता पार्टी

पंजाब सरकार ने पंजाब के लोगों को वादों की जो झड़ी लगाई थी उसमें बिजली बिल माफ और 300 यूनिट पर बिजली का बिल नहीं देना होगा क्योंकि पंजाब में बिजली का बिल 2 महीने के बाद आता है तो 600 unit बनी 600 प्लस होने पर जनरल कैटिगरी को बिल का भुगतान करना पड़ेगा वहीं पर सरकार का यह ऐलान था कि sc,BC मैं आने वाली कैटेगरी को 600 से ऊपर 10 20 50 तक अगर बिल आता है तो उनको 600 से ऊपर वाला बिल का भुगतान ही देना होगा जिसके विरोध में पूरे पंजाब में जनरल कैटिगरी से जुड़े हुए सभी संगठनों ने सरकार को यह जताया कि भेदभाव की राजनीति बंद होनी चाहिए क्या सरकार को जनरल कैटिगरी ने वोट नहीं डाला जनरल कैटेगरी का बढ़ते हुए विरोध को देख कर सरकार ने अपना फैसला वापस लिया जिसका हम स्वागत करते हैं सरकार को कभी भी भेदभाव वाली नीति नहीं अपनानी चाहिए पंजाब सब का है सब पंजाबी है देशवासी में भेदभाव की नीति को बदलना होगा सब को एक समान अधिकार मिलना होगा यह वाक्य रिंपी शर्मा जी ने कहे उन्होंने कहा सरकारों को समझना होगा सरकार चलती है तो सब के सहयोग से जो सरकार बनाता है वह हर कैटेगरी के वोट से बनती है सुविधाएं मिलनी चाहिए तो सब को मिलनी चाहिए अभी भी सरकार कई वादों पर खरी नहीं उतर रही भगवंत मान जी का वह हरा पिन कहां चल रहा है ,सीएम जी,बता दीजिए पिछले बकाया बिल कब माफ होंगे गरीब जनता करोना , की वजह से कारोबार नहीं चला पाई और उनके बिल को भुगतान नहीं हो पाए जितनी सरकारें आई सिर्फ वादा करती हैं सरकार से यही मांग है कि बकाया बिल भी माफ होने चाहिए जो नौजवानों को रोजगार देने की बात है उस पर भी ध्यान देना चाहिए बहुत से वादे हैं जो सरकार को हम वक्त वक्त पर याद करते रहेंगे


Article Categories:
पंजाब · राजनीति · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *