डॉ. मिश्र साहित्य अकादेमी युवा पुरस्कार से हुए पुरस्कृत*

साहित्य अकादेमी नई दिल्ली द्वारा समायोजित युवा पुरस्कार वितरण समारोह रबीन्द्र सदन, कोलकाता में 2023 का युवा पुरस्कार प्रदान किया गया । जिसमें संस्कृत के क्षेत्र में श्यामशंकर मिश्र के सुपुत्र डॉ. मधुसूदन मिश्र को उनकी कृति सुदर्शनविजयम् को साहित्य अकादेमी युवा पुरस्कार प्रदान किया गया । मिश्र जी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद गाँव पूरेगोसाईं के निवासी हैं । आपको यह पुरस्कार मिलने पर संस्कृत जगत् अत्यंत ही प्रसन्न है । आप संस्कृत के एक अच्छे विद्वान् हैं। साहित्य अकादेमी द्वारा यह युवा पुरस्कार 24 भाषाओं में प्रत्येक भाषा के लिए समग्र भारत से किसी एक उत्कृष्ट युवा लेखक का चयन कर प्रदान किया जाता है । इसमें ₹50,000 पुरस्कार राशि तथा उत्कीर्ण ताम्रपत्र के रूप में प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है । मिश्र जी की लेखन कला, शैली एवं भाषागत प्रवाह को देखकर निर्णायकों ने इस वर्ष आपके द्वारा लिखित सुदर्शनविजयम् को सर्वसम्मति से चयन कर आपको इस पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया l संस्कृत के क्षेत्र में यह पुरस्कार प्राप्त कर आपने न केवल अपने गांव पूरेगोसाईं का अपितु समस्त उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। आपने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी से आचार्य एवं पीएचडी किया है।


Article Categories:
खेल · भारत
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *