पंजाब के इतिहास में यह पहली बार चुनी हुई सरकार लोगो की राये से बजट पेश करेगी,गुरशरण सिंह कपूर

कपूरथला(राजेश तलवाड़)पंजाब के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब एक चुनी हुई सरकार आम बजट पेश करने से पहले लोगों में जाकर उनसे बजट के संबंध में उनके सुझाव ले रही है।आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों की उम्मीद के अनुसार बजट पेश करेगी।इसमें इंडस्ट्री,शिक्षा,सेहत व ग्रामीण विकास के साथ अन्य सेक्टरों के सामूहिक विकास के बारे में आर्थिक व्यवस्था की जाएगी।यह बात मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव गुरशरण सिंह कपूर ने कही।इस अवसर पर रिटायर्ड डीएसपी करनैल सिंह,कमालदीन,अवतार,लाडी भी उपस्थित थे।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में विधानसभा में केवल 17 बिल ही पास किए गए।विधान सभा की गरिमा को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी विधानसभा सेशनों का समय बढ़ाने जा रही है।इतना ही नहीं जून माह में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा जो बजट पेश किया जाएगा, वे सीधेतौर पर जनता का बजट होगा।कपूर ने कहा कि पहले कैप्टन अमरिदर सिंह ने साढ़े चार वर्ष भाजपा के साथ दोस्ती निभाने में लगा दिए।उसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने न तो कोई लोकहित फैसला लिया और न ही जनता को किसी प्रकार का लाभ दिलाया।राज्य के लोगों ने पहले ही मन बना लिया था कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है।कपूर ने कहा कि बेअदबी के मामले में आम आदमी पार्टी की सरकार किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतेगी।बेअदबी के लिए विशेष जांच टीम का गठन कर दिया गया है और नौ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल किए जा चुके है।उन्होंने कहा कि जून माह में पेश किए जाने वाले बजट में जनता पर किसी प्रकार का बोझ नहीं डाला जाएगा।हालांकि उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्व सरकार ने खजाने को इस कदर चौपट किया।गुरशरण सिंह कपूर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों के साथ यह वादा किया था कि उनकी इच्छा व उम्मीद अनुसार ही पंजाब का बजट पेश किया जाएगा।उन्होंने कहा कि कहा कि पिछली सरकार ने अपने राजनीति फायदे के कारण पंजाब के विकास के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई,जिस कारण पंजाब लगातार बर्बाद होता गया और करोड़ों रुपये का कर्ज पंजाबियों के सिर चढ़ गया।


Article Categories:
पंजाब · राजनीति
Likes:
0

Related Posts


    Popular Posts

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *