मां भद्रकाली के मेले की शोभायात्रा एवं मेले वाले दिन शहर में शराब और मीट की दुकानें बंद रखी जाएं,पंडित वालिया

मांस की दुकानों को मां भद्रकाली के मेले पर बंद रखने की मांग

कपूरथला( बॉबी शर्मा )विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल ने ऐतिहासिक मां भद्रकाली के मेले के सबंध में 14 मई को निकाली जाने वाली विशाल शोभायात्रा व ऐतिहासिक मां भद्रकाली के मेले के सबंध में 15 मई को शराब और मांस की दुकानें बंद रखने की मांग डिप्टी कमिश्नर कपूरथला विशेष सारंगल से की है।बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारिओ ने हनुमंत अखाडा में एक बैठक का आयोजन कर डिप्टी कमिश्नर कपूरथला विशेष सारंगल से यह मांग की।बैठक विहिप जालंधर विभाग के प्रधान नरेश पंडित व बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया ने कहा कि भगतो के आस्था का सन्मान करते हुए मां भद्रकाली के ऐतिहासिक मेले के सबंध में कपूरथला में निकाली जा रही शोभायात्रा व मेले वाले दिन 15 मई को शराब और मांस की दुकानें बंद राखी जाए और शोभायात्रा व मेले वाले दिन सुरक्षा व्य्वस्था के पुख्ता प्रबंध किए जाए।नरेश पंडित व बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया ने कहा कि शोभायात्रा वाले दिन एवं मेले वाले दिन लोगो की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए शहर में शराब और मीट की दुकानें बंद रखी जाएं।उपरोक्त नेताओ ने कहा मेले पर जिले भर से लाखों श्रद्धालु मां भद्रकाली के दर्शन के लिए मंदिर जाते है।ऐसे में सभी को अच्छा संदेश मिले,इसलिए इस दिन तामसिक पदार्थों की दुकानें बंद रखी जाएं।साथ ही उपरोक्त नेताओ ने शोभायात्रा वाले दिन आधे दिन का अवकाश घोषित करने की मांग की।उपरोक्त नेताओ ने कहा है लोगों की आस्था को देखते हुए 14 और 15 मई को आधे दिन की छुट्टी घोषित की जाए ताकि लोग बड़ी संख्या में शोभा यात्रा में शामिल हो सकें।इस अवसर पर बॉबी शर्मा,राजकुमार अरोड़ा,मंगत राम भोला,अश्वनी पराशर,आनद यादव हैप्पी छाबड़ा,नारायण दास,अश्वनी गुप्ता,राकेश कुमार वर्मा,विनोद बहल,जोगिंदर तलवाड़,ओमप्रकाश कटारिया,सवामी रघुनाथ,दीपक मरवाहा,मोहित जस्सल,विजय ग्रोवर आदि उपस्थित थे।


Article Categories:
धर्म · पंजाब
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *