गुरदासपुर बटाला (सोनू सिंह )शिवसेना बाल ठाकरे ने पंजाब और हिंदू धर्म में बढ़ते आतंक को लेकर बैठक की
बटाला, 10 जनवरी ()- शिवसेना बाल ठाकरे द्वारा आज अपने कार्यालय सिनेमा रोड बटाला में रमेश नायर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंजाब के नेतृत्व में आपात बैठक की गयी. बैठक के दौरान बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौजूद रहे। इस बीच, अध्यक्ष रमेश नैयर ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था ऐसी हो गई है कि पंजाब में कोई हिंदू सुरक्षित नहीं है. हिंदू समुदाय के लोगों और तमाम नेताओं को जान से मारने की धमकी मिल रही है और रंगदारी मांगी जा रही है. उन्होंने कहा कि शिवसेना नेता योगराज शर्मा और हनी महाजन को आतंकियों से धमकियां मिल रही हैं। पंजाब में हिंदुओं का रहना मुश्किल हो रहा है। आतंकवाद और हत्या जैसी घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। पंजाब का हर हिंदू पंजाब छोड़ने को मजबूर हो रहा है। पंजाब सरकार कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारने में विफल हो रही है। शिवसेना बाल ठाकरे ने केंद्र सरकार से मांग की कि पंजाब में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं. उन्होंने कहा कि पंजाब के अध्यक्ष योगराज शर्मा के नेतृत्व में शिवसेना का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही पंजाब के माननीय राज्यपाल से मुलाकात करेगा.
इस अवसर पर शिवसेना नेता हंसा सिंह फौजी, विक्की त्रिहेन, संजीव कुमार चीनी, मंगल दास, बबली कुमार, अवतार काला, वरुण शर्मा, प्रेम दास सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Author Profile

Latest entries
पंजाब2023.11.04दीपावली पर्व को लेकर पीसीआर पुलिस ने की वाहनों की जांच की,काटे चालान
धर्म2023.06.25अमरनाथ यात्रा पर भंडारे के लिए ट्रक रवाना
पंजाब2023.05.31केंद्र की वह 5 योजनाएं जिससे नारी शक्ति को बराबरी का हक दिलाया और सम्मान से जीना सिखाया /रिंपी शर्मा
पंजाब2023.05.31मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी देशभर में चलाएगी जनसंपर्क अभियान/ श्याम सुंदर /अनीश अग्रवाल