गुरदासपुर बटाला (सोनू सिंह )शिवसेना बाल ठाकरे ने पंजाब और हिंदू धर्म में बढ़ते आतंक को लेकर बैठक की
बटाला, 10 जनवरी ()- शिवसेना बाल ठाकरे द्वारा आज अपने कार्यालय सिनेमा रोड बटाला में रमेश नायर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंजाब के नेतृत्व में आपात बैठक की गयी. बैठक के दौरान बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौजूद रहे। इस बीच, अध्यक्ष रमेश नैयर ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था ऐसी हो गई है कि पंजाब में कोई हिंदू सुरक्षित नहीं है. हिंदू समुदाय के लोगों और तमाम नेताओं को जान से मारने की धमकी मिल रही है और रंगदारी मांगी जा रही है. उन्होंने कहा कि शिवसेना नेता योगराज शर्मा और हनी महाजन को आतंकियों से धमकियां मिल रही हैं। पंजाब में हिंदुओं का रहना मुश्किल हो रहा है। आतंकवाद और हत्या जैसी घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। पंजाब का हर हिंदू पंजाब छोड़ने को मजबूर हो रहा है। पंजाब सरकार कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारने में विफल हो रही है। शिवसेना बाल ठाकरे ने केंद्र सरकार से मांग की कि पंजाब में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं. उन्होंने कहा कि पंजाब के अध्यक्ष योगराज शर्मा के नेतृत्व में शिवसेना का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही पंजाब के माननीय राज्यपाल से मुलाकात करेगा.
इस अवसर पर शिवसेना नेता हंसा सिंह फौजी, विक्की त्रिहेन, संजीव कुमार चीनी, मंगल दास, बबली कुमार, अवतार काला, वरुण शर्मा, प्रेम दास सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Author Profile

Latest entries
पंजाब2023.02.01महिलाओं को आर्थिक सशक्त बनाने के लिए बजट 2023 24 //रिंपी शर्मा
धर्म2023.01.22पत्रकारों की प्रसिद्ध संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (डीएमए) ने की नए पदाधिकारियों की घोषणा, अमरप्रीत सिंह केवल कृष्ण पीएस अरोड़ा जतिन बब्बर और योगेश कत्याल को सौंपी जिम्मेदारी*
पंजाब2023.01.22पंजाब शिरोमणि अकाली दल को लगा बड़ा झटका
पंजाब2023.01.20स्वर्गीय संतोख चौधरी के परिवार को पत्र भेज देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि; कहा – जमीन से जुड़े परिश्रमी और लोगों की सेवा में समर्पित नेता थे संतोख चौधरी