कपूरथला बॉबी शर्मा
स्वस्थ्य रहना ही जिंदगी की सबसे बड़ी पूंजी है इस कथन को अमली जामा पहनाते हुए।
गुरु नानक फिटनेस क्लब की और से गुरु नानक स्टेडियम कपूरथला में करीब 2 लाख की लागत से खिलाडिय़ों व आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ओपन जिम की स्थापना की गई है जिस का रसमी उद्घाटन आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता परविंदर सिंह ढोट ने किया इस दौरान क्लब के सदस्यों ने कहा कि इस जिम की सुविधा लेकर हर वर्ग का व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है इस के साथ साथ गुरु नानक स्टेडियम में जो भी खिलाड़ी अपने खेल का अभ्यास करते हैं, वे इस जिम से कसरत करके अपने खेल से पहले अपने शरीर को अच्छी तरह से तैयार कर सकते हैं। इस जिम के उद्घाटन समारोह में विशेष रूप से मौजूद आप नेता परविंदर सिंह ढोट ने कहा कि पंजाब की आप सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी खेलों को बढ़ावा देने में विशेष रूचि लेते हैं और इसलिए सरकार ने पूर्व में खेलों को बढ़ावा दिया है जिस के चलते सूबे में सरकारी स्तर पर विशेष खेलो का आयोजन किया गया जिस में कई खिलाड़ियों ने भाग लिया ।उन्होंने कहा कि सरकार भविष्य में इस मुहिम को और मजबूत करेगी और कपूरथला के विभिन्न स्थानों पर ऐसे ओपन जिम भी स्थापित किए जाएंगे, जिसके लिए समाज सेवी संस्थाओं और स्पोर्ट्स क्लबों का भी योगदान लिया जाएगा। परविंदर सिंह ढोट ने गुरु नानक फिटनेस क्लब की प्रशंसा भी की और कहा कि इस तरह की सामूहिक पहल से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है और अन्य लोग भी इससे प्रेरित होते हैं और सामाजिक सुधार के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं।
इस दौरान क्लब अध्यक्ष जसविंदर सिंह, विनोद कुमार सूद डिप्टी मेयर कपूरथला, बलवीर सिंह भंडाल, आशु धवन, प्रकाश सिंह भंडाल, नीरज कपूर, मनोज प्रताप सिंह, सुखदेव सिंह, सुखविंदर सिंह, संजीव खन्ना, गुरमेल सिंह, सुमीत दुग्गल, जसवीर सिंह हरकिरपाल सिंह कौड़ा , प्रदीप धवन, हरपाल सिंह, चतिंदर तारा, संजीव कपूर, सन्नी थिंद आदि मौजूद थे।
Author Profile

Latest entries
पंजाब2023.02.01महिलाओं को आर्थिक सशक्त बनाने के लिए बजट 2023 24 //रिंपी शर्मा
धर्म2023.01.22पत्रकारों की प्रसिद्ध संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (डीएमए) ने की नए पदाधिकारियों की घोषणा, अमरप्रीत सिंह केवल कृष्ण पीएस अरोड़ा जतिन बब्बर और योगेश कत्याल को सौंपी जिम्मेदारी*
पंजाब2023.01.22पंजाब शिरोमणि अकाली दल को लगा बड़ा झटका
पंजाब2023.01.20स्वर्गीय संतोख चौधरी के परिवार को पत्र भेज देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि; कहा – जमीन से जुड़े परिश्रमी और लोगों की सेवा में समर्पित नेता थे संतोख चौधरी