देश प्रेम धर्म की रक्षा यही सिखाया जाता है और यही हमारा कर्म है यही हमारा धर्म है

राष्ट्र सेविका समिति कपूरथला का तीन दिवसीय शिविर सम्पन्न
विभागसहकार्यवाहिका इंदुजी ने बताया कि कपूरथला में 6जून से आरंभ राष्ट्र सेविका समिति का शिविर आज 8जून को संपन्न हुआ। जिसमें समिति परिचय, देवी अष्टभुजा ,आदर्श हिंदू घर ,हमारी मातृभूमि हमारा मंदिर इन विषयों पर अमिता गर्ग ,करिश्मा कपूर व यश शर्मा जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ प्रांत सह परिचारिका सुनीता पांडे जी ने योगासन गन समता प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया सिमरन जी व संजना जी के मार्गदर्शन में भिन्न-भिन्नखेल कराए गए राष्ट्रधर्म देश प्रेम क्या होता है यह आजकल के बच्चों को सिखाना चाहिए यही हमारा कर्म है हम अपने बच्चों को विदेशों में भेजते हैं लेकिन मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने बच्चों को प्रेरित नहीं करते मातृभूमि उस मां की तरह होती है जिसने कभी हमें गर्म हवा के झोंकों से बचाया है मातृ भूमि वह होती है जो सर्द हवाओं में हमें आंचल में छुपा लेती हैं उस मातृभूमि का कर्ज हम कभी भी नहीं चुका पाएंगे यही हमें अपने बच्चों को सिखाना चाहिए आने वाली नई जनरेशन को बताना चाहिए देश प्रेम सर्वोत्तम सबसे पहले यही हमारा देश है यही हमारा संकल्प है और हमारा बच्चों के लिए मार्गदर्शन यही सभी देश प्रेमियों के बाद समझाई जाती है

नगरकार्यवाहिका ज्योति शर्मा जी ने बताया कि इसमें बेटियों को देशभक्ति के गीत, श्लोक,खेल,योग, जुडो के द्वारा बेटियों का शारीरिक, मानसिक,बौद्धिक कार्यक्रम करवाए गए।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विन्ता जी सह कार्यवाहिका , रजनी गुप्ता जी, निशि, सुनीता वालिया, सीमा, कंचन,ईशा, रितु जी और सभी बहनों ने सहयोग दिया।


Article Categories:
पंजाब · भारत · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *