बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ,विहिप ने भी लिया हिस्सा,कांग्रेस को बताया हिंदू विरोधी

कांग्रेस हिंदू समाज को एक तरफा टारगेट करने का काम कर रही,जीवन प्रकाश वालिया

कपूरथला(बॉबी शर्मा)केरल में कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने तथा उसे पीएफआई संगठन के समान बताने पर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है।विरोध स्वरूप विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अमृतसर रोड स्थित मंदिर धर्म सभा पर हनुमान चालीसा का पाठ किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर हनुमान चालीसा पढ़ा।इस अवसर पर बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया ने बताया कि केरल चुनाव में कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंग दल पर बैन लगाने की घोषणा की है।कांग्रेस हिंदू समाज को एक तरफा टारगेट करने का काम कर रही है।बजरंग दल आज तक किसी भी देश विरोधी गतिविधियों में नहीं पाया गया है।वालिया ने आगे कहा कांग्रेस ने कर्नाटक में अपने घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है,जो बहुत ही शर्मनाक है।कांग्रेस के घोषणा पत्र के बाद राजस्थान,छत्तीसगढ़,हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कुछ हिंदू विरोधी नेताओं ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।बजरंग दल की तुलना राष्ट्र विरोधी,आतंकवादी हिंसक संगठन पीएफआई के साथ करना तर्कहीन है।हिंदू समाज इस अपमान के लिए लोकतांत्रिक रूप से सबक सिखाएगा।उन्होंने कहा कि बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कह कर कांग्रेस ने अपनी हिंदू विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है।जिसे हिंदू समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।वालिया ने कहा कि पहले बजरंग दल पर से प्रतिबंध हट गया था।अब दोबारा से कांग्रेस असफल प्रयास कर रही है,परंतु हनुमान भक्त इस देश से कांग्रेस को उखाड़ फेंक देंगे।इस अवसर पर बॉबी शर्मा,राजकुमार अरोड़ा, मंगत राम भोला,अश्वनी पराशर,आनद यादव हैप्पी छाबड़ा,नारायण दास,अश्वनी गुप्ता,राकेश कुमार,वर्मा,विनोद बहल,जोगिंदर तलवाड़,ओमप्रकाश कटारिया,सवामी रघुनाथ,दीपक मरवाहा,मोहित जस्सल,विजय ग्रोवर आदि उपस्थित थे।


Article Categories:
धर्म · पंजाब
Likes:
0

Related Posts


    Popular Posts

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *