Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना करने पर सलमान खुर्शीद ने दी सफाई, जानें- – ABP न्यूज़

By: सुधीर चौहान | Updated at : 27 Dec 2022 05:11 PM (IST)

(कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, फोटो- सुधीर चौहान)
Congress Bharat Jodo Yatra in UP: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा नए साल में 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. जिसे लेकर कांग्रेस ने प्रदेश में तमाम तैयारियां तेज कर दी है. इस सिलसिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद मेरठ पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मीडिया से बात करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि “अगर देश को बचाना है, तो हम सब को एक साथ आना पड़ेगा.” उन्होंने कहा कि “नागपुर से देश नहीं चलेगा, ये देश प्यार-मोहब्बत से चलेगा.”
सलमान खुर्शीद ने मेरठ के इतिहास को याद करते हुए कहा कि यहां के वीरों ने देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. भारत जोड़ो यात्रा में मेरठ के लोग दिल्ली पहुंचेंगे और यात्रा को कामयाब बनाएंगे. उन्होंने कहा कि ये यात्रा गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से होते हुए यूपी में प्रवेश करेगी, इसके बाद बागपत और शामली जिले से होते हुए हरियाणा पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि यूपी में भारत जोड़ो यात्रा तीन दिन रहेगी और चार जनपदों से होकर गुजरेगी.
राम से तुलना करने पर दी सफाई
इस दौरान सलमान खुर्शीद ने भगवान श्री राम से राहुल गांधी की तुलना करने पर कहा कि हमारे शायरों ने श्रीराम को इमाम ए हिन्द कहा है. वो सर्व धर्म के हैं. हिंदू और मुसलमान सहित सभी धर्मों के लिए वो आदर्श हैं. हमारी संस्कृति में बच्चों के नाम राम रखे हैं, लेकिन रहीम देखने को नहीं मिलता. भारत जोड़ो यात्रा में पार्टी के लोगों को जोड़ने का प्रयास है. वहीं जब उनसे रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को न्योता देने पर सवाल किया गया तो सलमान खुर्शीद ने कहा कि उनका आना अभी कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन सभी को यात्रा में शामिल करने का प्रयास जारी रहेगा.

googletag.cmd.push(function() { googletag.display(“div-gpt-ad-6601185-5”); });

दरअसल, यूपी में कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा का बड़ा असर छोड़ने के लिए अलग रणनीति तैयारी की है. इसके तहत कांग्रेस ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, जयंत चौधरी और ओम प्रकाश राजभर को न्योता दिया है और भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने को कहा है. हालांकि ये रणनीति कितनी कामयाब हो पाती है इसका पता यात्रा के पहुंचने के बाद ही चलेगा. हालांकि अभी तक इनमें से किसी भी नेता के आने पर मुहर नहीं लगी है.
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव को लेकर योगी सरकार पर बरसीं मायावती, कहा- ‘OBC समाज BJP को सजा देगा’
Mussoorie News: मसूरी में चार दिवसीय फूड फेस्टिवल का आगाज, जानें- इसबार क्या हो रहा है खास?
Azamgarh News: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में नहीं शामिल होगी BSP, विश्वनाथ पाल बोले- ‘राहुल गांधी देश जोड़ने निकले हैं लेकिन हम…’
Banda News: कोरोना से निपटने की तैयारी में बांदा, अस्पतालों में कराया गया मॉक ड्रिल
Hamirpur: 22 सालों में 22 हजार प्रार्थना पत्र, अब तक महिला सिपाही का सुराग नहीं, भाई बोले- ‘सुसाइड कर लूंगा’
Joshimath News: जोशीमठ शहर के अस्तित्व पर संकट, लगातार भू-धंसाव ने बढ़ाई चिंता, 500 से ज्यादा घरों में दरार
India Squad for Sri Lanka: BCCI ने श्रीलंका सीरीज के लिए किया टीम इंडिया का एलान, हार्दिक पांड्या कप्तान तो सूर्यकुमार होंगे उपकप्तान
4 डिग्री टेंपरेचर में राहुल गांधी का टी-शर्ट पहनकर घूमने के पीछे क्या है मकसद?
Lathi charge On Salman Khan Fans: सलमान खान से मिलने के लिए बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने किया लाठी चार्ज…लोगों को डंडों से पीटते हुए वीडियो वायरल
Watch: उमा भारती ने बढ़ाई अपनी ही पार्टी की मुश्किलें? जनता से कहा- ‘मैं नहीं कहूंगी BJP को वोट दो…’
COVID-19: क्या भारत में हो सकते हैं चीन जैसे हालात? कोविड पैनल के प्रमुख डॉ एनके अरोड़ा ने किया ये दावा

source


Article Categories:
धर्म
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *