Fifa World Cup: 1930 से अब तक के फीफा वर्ल्ड कप के सभी डाक टिकट इनके पास हैं मौजूद, देखें फोटो – News18 हिंदी

देवघर. फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज 20 नवंबर से होने जा रहा है. पूरी दुनिया की निगाहें फुटबॉल वर्ल्ड कप पर टिकी हुई हैं. फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत 1930 से की गई थी. हर फीफा वर्ल्ड कप में एक खास डाक टिकट भी जारी किया जाता है. देवघर के रजत मुखर्जी ऐसी शख्सियत हैं जिनके पास फीफा वर्ल्ड कप का 1930 से लेकर अब तक के सभी डाक टिकट इनके पास मौजूद हैं.
रजत मखर्जी के पास हर खास त्योहार के लिए खास डाक टिकट का संग्रह होता है. अब तक लाखों डाक टिकट संग्रह कर चुके हैं. नटराज की धरती देवघर निवासी रजत मुखर्जी ने यू तो रजत मुखर्जी कला के धनी हैं, लेकिन पुरानी चीजों को संग्रह करना इनकी हॉबी है. इनको पक्षियों से खासा प्रेम है.
रजत मुखर्जी बताते हैं कि जब क्लास 7 में थे तब से यह डाक टिकट संग्रह कर रहे हैं. लगभग अब तक एक लाख डाक टिकट संग्रह कर चुके हैं. हर खास ऑकेजन के लिए उनके पास खास डाक टिकट होता है. इन दिनों फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है और रजत मुखर्जी के पास वह तमाम डाक टिकट आज मौजूद हैं जो फीफा वर्ल्ड कप में जारी किए थे. रजत मुखर्जी बताते हैं कि डाक टिकट हमेशा हमारे अतीत के उस खूबसूरत पन्ने को याद दिलाती है, जिसे हम काफी पीछे छोड़ आते हैं. डाक टिकट का संग्रह हमारे नॉलेज और सेंटिमेंट को दिखाते हैं. यह हमारे ज्ञान को भी बढ़ाते हैं.
हालांकि, रजत मुखर्जी के डाक टिकट को काफी लोग देखने पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें अब तक कला एवं संस्कृति से किसी भी तरह का कोई सहायता नहीं मिली है. जरूरत है इनकी सभी कलाकृतियों के साथ-साथ इन सभी दुर्लभ डाक टिकटों को संग्रहण करने की ताकि आने वाली पीढ़ी भी डाक टिकटों के माध्यम से अतीत को जान सकें.

रोहित शर्मा ने अर्धशतक ठोक इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम, 'सिक्सर किंग' गेल को छोड़ा पीछे
अगर विश्वयुद्ध छिड़ जाए तो दुनिया की कौन सी जगह होगी सबसे महफूज
IND vs BAN: शुभमन गिल जैसे युवा कर रहे अपनी बारी का इंतजार, किस सीनियर पर गिरेगी गाज?
दिल्ली MCD में 15 साल बाद AAP का कब्जा, कार्यकर्ताओं ने ऐसे मनाया जीत का जश्न, देखें PHOTOS

source


Article Categories:
विश्व
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *