नई दिल्ली. कोरोना महामारी के झटकों से उबर रही भारतीय अर्थव्यवस्था को तेज सुधारों के बावजूद 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश का ओहदा गंवाना पड़ा है. विश्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार अब ब्रिटेन दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.
बिजनेस स्टैंडर्ड ने वर्ल्ड बैंक के हवाले से बताया कि वैसे तो ब्रिटेन से भारत महज 13 अरब डॉलर पीछे है लेकिन आर्थिक वृद्धि में वह ब्रिटेन से कहीं आगे है. एक्सपर्ट का कहना है कि यह सिर्फ एक साल की बात है और भारत फिर ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. वास्तविक टर्म में देखा जाए तो दोनों की जीडीपी के आकार में कोई अंतर नहीं है, लेकिन यह रिपोर्ट साल 2021 पर आधारित है, जबकि भारतीय अर्थव्यवस्था वित्तवर्ष यानी 2021-22 के हिसाब से चलती है.
ये भी पढ़ें – PACS को मिल सकती है पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स बेचने और PDS की दुकानें खोलने की अनुमति, ड्राफ्ट तैयार
मौजूदा समय में दोनों अर्थव्यवस्था 32 खरब डॉलर के आकार की हैं, लेकिन 2021 की समाप्ति तक भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 31.7 खरब डॉलर जबकि ब्रिटेन की जीडीपी का आकार 31.9 खरब डॉलर रहा था. 2021 में भारत की जीडीपी महज 13 अरब डॉलर पीछे थी ब्रिटेन की जीडीपी से. 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था में ब्रिटेन के मुकाबले ज्यादा तेजी से सुधार आया है.
कोरोना पूर्व स्तर से बड़ी छलांग
भारत भले ही जीडीपी के आकार के मामले में ब्रिटेन से पीछे चला गया है, लेकिन कोरोना पूर्व स्तर से मौजूदा रिकवरी को देखा जाए तो भारत ने कहीं बड़ी छलांग लगाई है. ब्रिटेन की जीडीपी में 2019 के स्तर से 2.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि भारत ने 2019 के मुकाबले अपनी जीडीपी में 17.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की है.
जल्द ही फिर आगे होगा भारत
इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर का कहना है कि भारत जल्द ही फिर ब्रिटेन को पीछे छोड़कर पांचवें स्थान पर आ जाएगा. उन्होंने कहा कि चालू वित्तवर्ष में जिस तरह भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है. वित्तवर्ष की समाप्ति तक यह फिर पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा.
ये भी पढ़ें – भारत का निर्यात जून में बढ़कर पहुंचा 37.94 अरब डॉलर, जानें कितना रहा व्यापार घाटा
पीपीपी टर्म में तीसरे पायदान पर भारत
अगर पर्चेजिंग पॉवर पैरिटी (पीपीपी) की बात की जाए तो भारत इस मामले में तीसरे पायदान पर आ गया है. उससे ऊपर अमेरिका और चीन ही हैं. भारत की पीपीपी 2021 में 102.2 खरब डॉलर की थी, जो जापान के 54 खरब डॉलर से करीब दोगुना है. पीपीपी का मतलब है कि किसी देश में रहने की लागत जबकि उसकी स्थानीय करेंसी को डॉलर के टर्म में बदला जाए. इस लिहाज से चीन की पीपीपी सबसे ज्यादा 273.1 खरब डॉलर की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, GDP growth, Indian economy
IPL 2023: क्या सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान बने रहेंगे केन विलियम्सन, SRH इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज
इस हफ्ते लॉन्च होगी Jeep की नई SUV, देख लीजिए डिजाइन, फीचर्स और इंटीरियर
'सलाम वेंकी' के ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छाईं अहाना कुमरा की Glamorous Photos
Author Profile

Latest entries
राशीफल2023.09.267 मई 2023, आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal): रविवार के दिन आज मेष वाले आज इस चीज से रहें बचकर, जानें सभी राशियों का हाल – Aaj Tak
लाइफस्टाइल2023.09.26Healthy Snacks For Diabetics: डायबिटीज के मरीज हैं तो नाश्ते में खाएं ये … – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
धर्म2023.09.26Raksha Bandhan 2023 जानिए कैसे शुरू हुआ रक्षाबंधन का पर्व मिलती हैं कई पौराणिक कथाएं.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
धर्म2023.09.25सनातन धर्म पर सवाल उठाने वालों पर भड़के पंडित धीरेंद्र शास्त्री; बोले-रावण के खानदान के हैं बेचारे – News24 Hindi