Business Idea: मात्र 35 हजार रुपये में शुरू करें ये बिजनेस, और कमाई 3 लाख – ABP न्यूज़

By: ABP Live | Updated at : 02 Jul 2022 04:07 PM (IST)

प्रतीकात्मक फोटो
Business Idea: बिजनेस में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए जरूरी है कि आप अधिक रिटर्न देने वाले व्यापार में पैसा निवेश करें. कम पैसे लगाकर अधिक मुनाफा कमाने वाला बिजनेस आपको मिले तो, ऐसा बिजनेस है मोती की खेती. जिससे आप कम पैसे लगाकर मोटा मुनाफा कमाते हैं. यानी सिर्फ 35 हजार रु लगाकर आपकी 3 से 3.5 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है. दक्षिण भारत और बिहार के दरभंगा के सीप की क्वालिटी सबसे अच्छी है. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद एवं मुंबई में मोती की खेती की ट्रेनिंग दी जाती है. 
50% सब्सिडी देगी सरकार 
आपको मोती की खेती के लिए एक तालाब खुदवाना होगा, उसमें सीप डालने होंगे. इसके के लिए थोड़ी ट्रेनिंग की जरूरत होगी. अगर तालाब खुदवाने में आप अपने इलाके के ग्राम प्रधान या सेक्रेटरी से बात करें तो तालाब खुदवाने पर सरकार की तरफ से 50 फीसदी सब्सिडी भी मिलती है. मोती की खेती पर लोगों का फोकस काफी बढ़ा है और लोग लाखों की कमाई कर रहे हैं. 
ऐसे सीप से बनते हैं मोती
इस खेती में पहले बहुत सारी सीपियों को 10-15 दिन के लिए जाल में बांधकर तालाब में डाल दिया जाता हैं, ताकि वह अपने हिसाब से पर्यारवण पैदा कर लें. करीब 15 दिन बाद उन्हें निकाल कर सर्जरी के जरिए एक पार्टिकल या सांचा डाला जाता है, जिस पर कोटिंग के बाद सीप लेयर बना देते हैं. पार्टिकल पर हुई ये कोटिंग ही आगे चलकर मोती बनती है.
खर्च और मुनाफा
आपको बता दे कि एक सीप को तैयार होने में 25-35 रु तक का खर्च आ जाता है. हर सीप से दो मोती निकलते हैं. एक मोती कीमत 150-200 रु तक हो सकती है. तो अगर आपने एक छोटा तालाब खुदवाया और उसमें 1000 सीप भी डाले तो आपको 2000 मोती मिल जाएंगे. सारे सीप जिंदा नहीं बच पाते तो मान लो करीब 600-700 सीप बचेंगे. यानी आपको 1200-1400 मोती मिलेंगे. आपके ये मोती करीब 2-3 लाख रु में बिकेंगे. जबकि 1 हजार मोती पर आपका खर्च करीब 25-35 हजार रु आया है. इसमें तालाब खुदवाने का खर्च शामिल नहीं है, क्योंकि वह सिर्फ एक बार होता है और उसमें भी सरकार से 50 फीसदी की सब्सिडी देती है.

googletag.cmd.push(function() { googletag.display(“div-gpt-ad-6601185-5”); });

यह भी पढ़ें:
FD Rate Revised: पंजाब और सिंध बैंक ने सेविंग खाते और FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, जानें लेटेस्ट रेट्स
FD Rates Hike: केनरा बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! अकाउंट होल्डर्स को मिलेगा बड़ा फायदा
Right To Work: 13.51 लाख करोड़ रुपये सलाना खर्च करने पर देश में सबको मिल सकता रोजगार!
IRCTC Ticket Booking: अगर नहीं किया जल्दी ये काम तो दिवाली-छठ पर नहीं करा सकेंगे रेलवे टिकट बुक!
Diwali 2022: इस त्योहारों पर शानदार ऑफर, पुराने घर को एक्सचेंज कर लो नया घर!
IMF Growth Forecast: IMF ने घटाया भारत के आर्थिक विकास का अनुमान, 2022-23 में 6.8% रह सकता है GDP
Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले इस शेयर ने दिया बंपर रिटर्न, क्या आपके पास है ये स्टॉक
India China Relations: ‘चीन से संबंध ढाई साल बहुत कठिन रहे, पड़ोसी से करनी पड़ती है बात’, बोले एस जयशंकर
IND vs SA 2022: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बने मैन ऑफ द सीरीज, बताया अपनी शानदार गेंदबाजी का राज
जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन को मिला नायाब तोहफा, Prabhas की इस फिल्म का हिस्सा बने बिग बी
Shiv Sena Symbol: सियासी रण में मशाल बनाम ढाल-तलवार का मुकाबला, शिंदे और ठाकरे गुट के लिए कितनी बड़ी चुनौती है उपचुनाव?
PKL 9: पटना पाइरेट्स को हराते हुए तेलुगु टाइटंस ने हासिल की पहली जीत, मोनू गोयत और सिद्धार्थ देसाई चमके
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.

source


Article Categories:
बिज़नेस
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *