Published: November 28, 2022 3:13 PM IST
By India.com Hindi News Desk
World Hindi News: नाइजीरिया में एक भारतीय नागरिक पर 816 मिलियन नायरा (18 लाख डॉलर) की वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगा है. नाइजीरिया के आर्थिक और वित्तीय अपराध आयोग (ईएफसीसी) ने इकेजा में लागोस विशेष अपराध न्यायालय में चंद्रा सिंह पर रिश्वतखोरी और चोरी की संपत्ति रखने के 19 मामलों में मुकदमा चलाया है.
Also Read:
अभियोजन पक्ष ने चंद्रा पर जनवरी 2021 को या उससे पहले नियो पेंट्स नाइजीरिया लिमिटेड को 451 मिलियन नायरा के आपूर्ति अनुबंध और उनकी निजी कंपनी सीवीएन इंजीनियरिंग लिमिटेड को एन365 मिलियन मूल्य का एक अन्य अनुबंध देने के लिए अपने कर्मचारी को प्रभावित करने का आरोप लगाया. अदालत को बताया गया कि प्रतिवादी ने अफ्रीकी प्राकृतिक संसाधन और माइन्स लिमिटेड से संबंधित 4,150 डॉलर की राशि भी अपने पास रखी है.
चंद्रा ने सभी मामलों में दोषी नहीं होने का अनुरोध किया. ईएफसीसी के वकील बिलिकिसु बुहारी ने अदालत से प्रतिवादी को सुधार केंद्र में रिमांड पर भेजने का आग्रह करते हुए कहा, ‘हम मुकदमे को खोलने और अदालत में गवाही के लिए भी तैयार हैं.’ कथित अपराध लागोस राज्य 2011 के आपराधिक कानून की धारा 328 और 411 का उल्लंघन है. ईएफसीसी के बयान में कहा गया है कि बचाव पक्ष के वकील हसन ओलनरेवाजू ने अदालत को अपने मुवक्किल की जमानत अर्जी की जानकारी दी और मुकदमे की तैयारी के लिए थोड़े समय के लिए स्थगन का अनुरोध किया.
ओलनरेवाजू ने कहा, ‘मुझे आज सुबह अदालत में केवल संशोधित जानकारी और साक्ष्य के सबूत दिए गए थे और तैयारी के लिए समय देना ही उचित होगा.’ न्यायमूर्ति इजेलू ने जमानत अर्जी की सुनवाई और मुकदमे की शुरुआत के लिए मामले को 30 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया और चंद्रा को लागोस के इकोई सुधार केंद्र में भेज दिया. (एजेंसी इनपुट्स)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Published Date: November 28, 2022 3:13 PM IST
Copyright ©2022. INDIADOTCOM DIGITAL PRIVATE LIMITED. All Rights Reserved.
Author Profile

Latest entries
धर्म2023.02.05भगवान विष्णु का वाहन गरुड़ कौन था, जानिए रहस्य | lord garuda story – Webdunia Hindi
राशीफल2023.02.05Aaj Ka Rashifal: मेष, कर्क, तुला राशि वालों के लिए आर्थिक स्थिति रहेगी … – अमर उजाला
टेक2023.02.05Zuckerberg says Meta to cut some middle-management layers – The Indian Express
बिज़नेस2023.02.05आज 04 फरवरी 2023 का मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope): बिजनेस में हो सकता है लाभ, शनिदेव से संबंधित वस्तुओं को दान दें – Aaj Tak