न्यूजीलैंड से हारकर भारत पहले की क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया था. भारत का विश्व कप जीतने का सपना पहले ही टूट चुका है. आज भारतीय हॉकी टीम ने जापान ने 8-0 से हराया. (Twitter/Hockey India)
नई दिल्ली. ओडिशा में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup 2023) के मुकाबले में भारत की टीम ने जापान को मात दी. खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने आखिरकार दो गोल दागे. जिसकी मदद से भारत ने औपचारिक क्लाफिकेशन मैच में जापान को 8-0 से हराया. न्यूजीलैंड के हाथों क्रॉसओवर मैच में हारने के बाद क्वार्टर फाइनल की दौड़ से भारत पहले ही बाहर हो गया था. भारतीय टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है.
भारत ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में चार-चार गोल किये. भारत को अब नौवें से 12वें स्थान के मैच में दक्षिण अफ्रीका से खेलना है. हरमनप्रीत ने 46वें और 59वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागे जिससे उनका आत्मविश्वास बढेगा . इस मैच से पहले भारत को मिले 26 पेनल्टी कॉर्नर में अधिकांश उन्होंने ही लिये लेकिन सफलता का प्रतिशत बहुत कम रहा.
भारत के लिये 23 वर्ष के अभिषेक ने भी 36वें और 44वें मिनट में मैदानी गोल दागे . उनके अलावा मनदीप सिंह (33वां), विवेक सागर प्रसाद ( 40वां), मनप्रीत सिंह (59वां) और सुखजीत सिंह (60वां) ने गोल दागे. पहले हॉफ में कोई टीम गोल नहीं कर सकी . भारत ने तीसरे क्वार्टर में चार और चौथे क्वार्टर में भी चार गोल किये. बिरसा मुंडा स्टेडियम पर इस मैच को देखने के लिये पूरी तादाद में दर्शक मौजूद थे.
भारत ने पहले क्वार्टर में जमकर हमले बोले और 12वें मिनट में उसे लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन हरमनप्रीत गोल नहीं कर सके . जापान को भी दूसरे क्वार्टर में मिले दोनों पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए. हॉफटाइम तक भारत ने विरोधी गोल पर 16 हमले बोले जबकि जापानी टीम नौ बाद ही हमले कर पाई लेकिन कोई टीम गोल नहीं कर पाई .
तीसरे क्वार्टर के तीन मिनट के भीतर ही भारत ने पेनल्टी कॉर्नर वैरिएशन पर पहला गोल दागा . अमित रोहिदास के पुश पर मनदीप ने टूर्नामेंट में अपना पहला गोल किया . तीन मिनट बाद अभिषेक ने भारत की बढत दुगुनी कर दी.
" isDesktop="true" id="5284493" >
भारत के लिये तीसरा गोल छठे पेनल्टी कॉर्नर पर हुआ . प्रसाद ने विश्व कप में अपना पहला गोल दागा . तीसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में अभिषेक ने एक और गोल किया .हरमनप्रीत ने चौथे क्वार्टर के पहले ही मिनट में गोल किया . इसके बाद मनप्रीत और सुखजीत ने आखिरी मिनट में गोल दागे .अन्य मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने मलेशिया को 6 . 3 से हराया जबकि वेल्स ने फ्रांस को 2 . 1 से मात दी . वेल्स का सामना अर्जेंटीना से होगा जिसने चिली को 8 . 0 से हराया था.
(भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harmanpreet Singh, Hockey India, Hockey News
कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा, 1990 के बाद पहली बार घटी ऐसी घटना, आतंकवाद के मुंह पर चांटा है ये तस्वीर
चावल के आटे के 5 फेसपैक स्किन को बनाएंगे स्पॉटलेस, पिगमेंटेशन की होगी छुट्टी, आज ही करें ट्राई
किसिंग सीन से मशहूर हुईं एक्ट्रेस, शादी से पहले बदला धर्म: फिर टूटा दुखों का पहाड़
Author Profile

Latest entries
राशीफल2023.03.2908 मार्च 2023 का राशिफल: कर्क और सिंह राशि वाले रहेंगे टेंशन फ्री, कन्या राशि वालों का बढ़ेगा रुतबा – News18 हिंदी
लाइफस्टाइल2023.03.29Achha Sila Diya: राजकुमार राव और नोरा के गाने 'अच्छा सिला दिया' का टीजर रिलीज, टूटे आशिक के रूप में जंचे एक्टर – अमर उजाला
विश्व2023.03.29Yes World टोकन ने 80 देशों में यूटिलिटी सर्विसेज की शुरुआत की – ABP न्यूज़
टेक2023.03.29Myrtle Beach police track down multiple leads with technology analyzing bullets – WMBF