T20 WC 2022: विराट कोहली को वर्ल्ड कप मैचों का नहीं, इस खास पल का है इंतजार – News18 हिंदी

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच हाईवोल्टेज महामुकाबले में बस कुछ घंटे शेष रह गए हैं. दोनों देशों के फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली भारतीय मेलबर्न पहुंच चुकी है, और पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है. ग्रीन टीम के साथ भिड़ने से पहले भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि उन्हें लाखों समर्थकों के सामने खेलने वाले पल का बेसब्री से इंतजार है.
विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत में कहा, ‘खेल से ज्यादा मैं लाखों समर्थकों के सामने खेलने वाले पल का इंतजार कर रहा हूं. पिछली बार मैंने ईडन गार्डन में ऐसे पल का अनुभव किया था. जहां करीब 90000 से ज्यादा फैंस थे.’
T20 WC 2022: सैम कर्रन का कहर, महज 112 रनों पर ढेर हो गई अफगानिस्तान
उन्होंने आगे कहा, ‘विश्व कप मैचों के दौरान एक अलग माहौल बन जाता है. यह एक अलग ही एहसास दिलाता है. ऐसे मैचों में घबराहट होती है और मैं उन पलों से बेहद प्यार करता हूं. यह क्षण पूरे अनुभव का हिस्सा होता है. आप वास्तव में इन पलों को जीने के लिए खेलते हैं. मुझे इस तरह का अनुभव करना बिल्कुल पसंद है.’
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो, भारत और पाकिस्तान की अबतक 11 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है. इस दौरान भारत को आठ मुकाबलों में जीत मिली है. लेकिन इस बार दोनों ही टीमें जबरदस्त फॉर्म में हैं और मजबूत दिख रही हैं. भारतीय टीम पिछले साल पाकिस्तान से मिली 10 विकेट से हार का बदला जरूर लेना चाहेगी. पिछली बार 2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से  हराया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Icc T20 world cup, IND vs PAK, India Vs Pakistan, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Virat Kohli

PHOTOS: कृति सेनन ही नहीं, इस हफ्ते ये सेलेब्स भी शानदार आउटफिट में आए नजर
जंगल का आग का धुंआ पृथ्वी को ज्यादा देर रखता है गर्म
PHOTOS: रूस के 12 कलाकारों की टीम अयोध्या में करेगी रामलीला, भव्य होगा रामनगरी का दीपोत्सव

source


Article Categories:
विश्व
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *