श्री सनातन धर्म शिव साई मंदिर का 33वां स्थापना दिवस मनाया – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

a
। श्री सनातन धर्म शिव साई मंदिर में मंदिर का 33वां स्थापना दिवस श्रद्धा भाव से मनाया गया।
संवाद सहयोगी, मोगा
श्री सनातन धर्म शिव साई मंदिर में मंदिर का 33वां स्थापना दिवस श्रद्धा भाव से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में आयोजित समागम में सभी ने पंडित बृजेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में गणपति पूजन, नवग्रह पूजन व कलश पूजन किया।
इसके उपरांत हवन-यज्ञ किया गया। भक्तों ने मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्तियों की पूजा की। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। गायक परवीन कालिया, रेणुका शर्मा, मीनू, नीरू बाला व अन्यो ने गणपति राखो मेरी लाज, तेरे नाम का पहन के चोला नांचू बीच बाजार में, तेरे नाम दा रंग ऐसा चडे़या मां .. आदि भजनों से भक्ति रस बिखेरा। मंदिर के सेवादार जोगिदर पाल पांडे ने बताया कि आज से 32 वर्ष पूर्व मोहल्ला वासियों के सहयोग से की गई। इसमें विधिवत रूप से श्री राधा कृष्ण, हनुमान जी, राम दरबार, शिव परिवार, दुर्गा माता की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापना की गई। उन्होंने बताया कि मंदिर में प्रत्येक मंगलवार व रविवार को संकीर्तन किया जाता है। इस अवसर पर राजकुमार गांधी, उमेश सिगला, राकेश कुमार , अमित शर्मा, कुलदीप गर्ग, नरिदर जिदल, पवन चावला, मनु मिड्डा, मास्टर गोरी शंकर के अलावा अन्य उपस्थित थे।

Copyright © 2022 Jagran Prakashan Limited.

source


Article Categories:
धर्म
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *