Indore बिजनेस न्यूज: 300 करोड़ तक की स्कॉलरशिप जीतने का भी मौका,25 को फिटजी टेलेंट रिवार्ड एक्जाम – Samachar Nama

Hit enter to search or ESC to close
मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, प्रदेश व शहर के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के लिए फिटजी इंदौर द्वारा 25 दिसंबर को फिटजी टेलेंट रिवार्ड एक्जाम आयोजित की जा रही है. ऐसे छात्र जिनका सपना आइआइटीजेईई, ओलंपियाड व एनटीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं को क्वालीफाई करना है. वे इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं. यह परीक्षा ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है.
यह विद्यार्थी परीक्षा क्वालीफाई करके इंदौर स्थित कोचिंग सेेंटर्स में प्रवेश ले सकते हैं. साथ ही 300 करोड़ तक की स्कॉलरशिप भी प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा में कक्षा 5वीं से 11वीं तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं. परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी. फिटजी की वेबसाइट भी विजिट की जा सकती है. इंदौर के सेंटर हेड अतिल अरोरा ने बताया, आइआइटीजेईई, ओलंपियाड जैसी परीक्षा क्वालीफाई करने वाले बच्चों के लिए फिटजी इंदौर वरदान साबित हुआ है. इसका उदाहरण फिटजी के पिछले वर्षों का रिजल्ट है. इंदौर के विद्यार्थियों ने पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इसका कारण फिटजी की पेटर्न प्रूफ पढ़ाई व अनुभवी फेकल्टी व अनुशासन है. छात्र नजदीकी सेंटर पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. क्लास रूम सेवाएं विजय नगर, अन्नपूर्णा व पलासिया में है.
इंदौर न्यूज़ डेस्क !!!
 
देश और दुनिया की हर खबर समचरनामा डॉट कॉम पर राजनीती , खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , देश , राज्य , विश्व , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ज्योतिष , ट्रेवल आपकी दुनिया के हर पहलू की खबर सबसे पहले आप तक।
Copyright © 2020 Samacharnama

source


Article Categories:
बिज़नेस
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *