a
लखनऊ में पसंद की बाइक न मिलने से नाराज दूल्हे ने जयमाला के बाद शादी से इंकार कर दिया और मंडप से वापस लौट गया। इससे नाराज दुल्हन ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
LPG Cylinder Price Hike In Lucknow: फिर महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर, जानें अपने शहर के ताजा रेट
लखनऊ। आम आदमी पर महंगाई की मार लगातार बढ़ती जा रही है । पेट्रोल, डीजल और सीएनजी और पीएनजी के साथ ही एलपीजी गैस में के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। गुरूवार को तेल कंपनियों ने घरों की रसोई में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर एक बार फिर तीन रूपये महंगा कर दिया है। इससे पहले सात मई को घरेलू गैस के दाम में तेल कंपनियों ने 50 रूपए की बढ़ोतरी की थी।
Lucknow University: विश्वविद्यालय परिसर में धरने पर बैठे छात्र, काशी विश्वनाथ मंदिर पर विवादित बयान देने वाले शिक्षक को हटाने की मांग
लखनऊ। काशी विश्वनाथ मंदिर पर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आए लखनऊ विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. रवि कांत के खिलाफ विरोध कम होता नहीं दिख रहा है। बुधवार को एक छात्र नेता के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी। इसके बाद अब गुरुवार को सुबह 11 बजे से दर्जनों छात्र उनके खिलाफ निष्कासन की मांग को लेकर गेट नंबर एक के पास धरने पर बैठ गए हैं। फिलहाल छात्र शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे हैं। मौके पर पुलिस बल भी तैनात है।
हरदोई में एंटी करप्शन टीम ने लिपिक काे रिश्वत लेते पकड़ा, एरियर भुगतान के लिए मांगे थे 1.40 लाख रुपये
हरदोई। एरियर भुगतान के लिए दस हजार रुपये रिश्वत लेते समय बेसिक शिक्षा विभाग के कनिष्ठ लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से कार्यालय में खलबली मच गई। कई अन्य लिपिक सीटों को छोड़कर इधर-उधर खिसक गए। टीम कनिष्ठ लिपिक को लेकर शहर कोतवाली आई और लिखा पढ़ी हो रहा है।
यात्रियों के लिए अच्छी खबर, आइआरसीटीसी रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध कराएगा हस्तशिल्प समेत प्रसिद्ध स्थानीय उत्पाद
लखनऊ। संडीला के लड्डू, बरेली का सूरमा, मुरादाबाद के पीतल के बर्तन हों या फिर मुरैना की गजक, उरई के गुलाब जामुन और मथुरा के पेड़े। अब आपको ट्रेन में सफर करते समय आपकी ही सीट पर ऐसे प्रसिद्ध उत्पाद मिल सकेंगे। एक रूट कई प्रोडक्ट की तर्ज पर अब भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) नई सेवा की शुरुआत अगले माह करने जा रहा है।
लखनऊ में जयमाला के बाद ऐसा हुआ तमाशा कि लौट गया दूल्हा, दुल्हन ने लगाई फांसी
लखनऊ। पसंद की बाइक न मिलने से नाराज दूल्हे ने जयमाल के बाद शादी से इंकार कर दिया और मंडप से वापस लौट गया। इससे नाराज दुल्हन ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। दो दिन पहले तक गांव में शादी की तैयारियों को लेकर हर तरफ खुशनुमा माहौल था। वहीं, दुल्हन की आत्महत्या से अब मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। सभी की जुबान पर तरह तरह की चर्चा है।
लखनऊ में चारबाग पर न लगे जाम, डीएम अभिषेक प्रकाश ने सात सदस्यीय टीम को अतिक्रमण हटाने की दी जिम्मेदारी
लखनऊ। चारबाग की ध्वस्त यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कई विभागों के जिम्मेदारों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। इसके अलावा सात सदस्यीय टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई कि अब यहां दोबारा अतिक्रमण न लगे।
Copyright © 2022 Jagran Prakashan Limited.
Author Profile

Latest entries
लाइफस्टाइल2023.02.08इम्युनिटी, पेट की समस्या… इन बीमारियों का 'काट' हैं सप्लीमेंट्स, जानें इन्हें – ABP न्यूज़
धर्म2023.02.08जगदानंद सिंह की राम मंदिर वाली टिप्पणी पर BJP का पलटवार हिंदू आस्था का अपमान करने का आरोप लगाया.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
विश्व2023.02.08एक क्लिक में पढ़ें 10 नवंबर, गुरुवार की अहम खबरें – Aaj Tak
राशीफल2023.02.08Horoscope Today 7 September 2022 Aaj Ka Rashifal आज का राशिफल 7 सितंबर 2022 : शनि और चंद्रमा का संयोग, मेष और मिथुन सहित इन राशियों को मिलेगा फायदा – NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)