जोधपुर. शहर के पाल रोड स्थित होटल कस्तूरी में चल रहे राजस्थान टूरिज्म एंड हाॅस्पिटेलिटी एक्सपो में शनिवार की सर्द रात में बाॅलीवुड प्लेबैक सिंगर संजीवनी भेलांडे ने अपनी आवाज का जादू बिखरा। उन्होंने अपने नए गाने गाकर वाहवाही बटोरी।
संजीवनी ने ज्योति कलश छलके से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद पिया तुम हो सागर, चोरी-चोरी जब नजरें मिली, निगाहें मिलाने को जी चाहता है सुनाकर अपनी आवाज का जादू बिखरा। उन्होंने ऑडियंस की फरमाईश पर उनके मनपसंद गाने सुनाए।
कार्यक्रम की चीफ गेस्ट डीसीपी ईस्ट अमृता दूहन ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यापर्ण और दीप जलाकर शुभारंभ किया। जोधाणा होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के जेएम बूब ने उनका स्वागत किया। संचालन चंद्रा बूब ने किया।
कोविड के बाद टूरिज्म को प्रमोट करने के उद्देश्य से चल रहे इस तीन दिवसीय एक्सपो में 130 से अधिक स्टाॅल लगाई गई है। जिसमें देशभर की विभिन्न जगहों से ट्रैवल एजेंट टूर गाईड व टूर आॅपरेटर हिस्सा ले रहे हैं। होटल जाॅन बाॅय द पार्क के जीएम हरीश कुमार सिंह ने बताया एक्सपो से टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। जारा की ओर से यह सराहनीय प्रयास किया गया है।
आज से आमजन के लिए भी एक्स्पो में एंट्री शुरू कर दी गई है। सोमवार को इसका समापन होगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.
Author Profile

Latest entries
लाइफस्टाइल2023.02.02Parenting Tips इन टिप्स को फॉलो करने से बच्चों का दिमाग होगा तेज बनेंगे स्मार्ट और इंटेलिजेंट.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
धर्म2023.02.02कभी पाव खिलाने भर से बदल जाता था धर्म, अब मुंह में ठूंस देते हैं मांस, धर्मांतरण के अटपटे तरीके – TV9 Bharatvarsh
राशीफल2023.02.02Aaj ka Rashifal, 7 January 2023: शनिवार वृषभ, वृश्चिक समेत इन 4 राशि वालों के लिए शानदार, देखें आपका दिन कैसा रहेगा – NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)
लाइफस्टाइल2023.02.01फिल्म निर्माता आजम खान ने रखा भोजपुरी में कदम Entertainment … – Pressnote.in