जोधपुर. शहर के पाल रोड स्थित होटल कस्तूरी में चल रहे राजस्थान टूरिज्म एंड हाॅस्पिटेलिटी एक्सपो में शनिवार की सर्द रात में बाॅलीवुड प्लेबैक सिंगर संजीवनी भेलांडे ने अपनी आवाज का जादू बिखरा। उन्होंने अपने नए गाने गाकर वाहवाही बटोरी।
संजीवनी ने ज्योति कलश छलके से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद पिया तुम हो सागर, चोरी-चोरी जब नजरें मिली, निगाहें मिलाने को जी चाहता है सुनाकर अपनी आवाज का जादू बिखरा। उन्होंने ऑडियंस की फरमाईश पर उनके मनपसंद गाने सुनाए।
कार्यक्रम की चीफ गेस्ट डीसीपी ईस्ट अमृता दूहन ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यापर्ण और दीप जलाकर शुभारंभ किया। जोधाणा होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के जेएम बूब ने उनका स्वागत किया। संचालन चंद्रा बूब ने किया।
कोविड के बाद टूरिज्म को प्रमोट करने के उद्देश्य से चल रहे इस तीन दिवसीय एक्सपो में 130 से अधिक स्टाॅल लगाई गई है। जिसमें देशभर की विभिन्न जगहों से ट्रैवल एजेंट टूर गाईड व टूर आॅपरेटर हिस्सा ले रहे हैं। होटल जाॅन बाॅय द पार्क के जीएम हरीश कुमार सिंह ने बताया एक्सपो से टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। जारा की ओर से यह सराहनीय प्रयास किया गया है।
आज से आमजन के लिए भी एक्स्पो में एंट्री शुरू कर दी गई है। सोमवार को इसका समापन होगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.
Author Profile

Latest entries
राशीफल2023.09.267 मई 2023, आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal): रविवार के दिन आज मेष वाले आज इस चीज से रहें बचकर, जानें सभी राशियों का हाल – Aaj Tak
लाइफस्टाइल2023.09.26Healthy Snacks For Diabetics: डायबिटीज के मरीज हैं तो नाश्ते में खाएं ये … – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
धर्म2023.09.26Raksha Bandhan 2023 जानिए कैसे शुरू हुआ रक्षाबंधन का पर्व मिलती हैं कई पौराणिक कथाएं.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
धर्म2023.09.25सनातन धर्म पर सवाल उठाने वालों पर भड़के पंडित धीरेंद्र शास्त्री; बोले-रावण के खानदान के हैं बेचारे – News24 Hindi