Jaipur: CM गहलोत और उनके मंत्रियों ने किया हिन्दू धर्म का अपमान! पंडितजी नीचे और खुद आसन पर विराजमान; फोटो पर संग्राम – Newsroompost Hindi

Rajasthan: पंडित जी उनको पूजन की माला पहनाने के लिए आगे बड़े तो उन्होंने पंडित जी के हाथ से ही माला छीनकर पास खड़े मंत्री शांति धारीवाल को पहना दी और फिर पंडित द्वारा उनको पूजा का भोग देने लगे तो वो उसे भी जल्दबाजी में नजरअंदाज कर निकल गए। कार्यक्रम के फोटो मुख्यमंत्री के अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किए गए हैं।
Published
on
By
राजस्थान। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल में बनने जा रहे आईपीडी टावर एवं ह्रदय रोग संस्थान का भूमि पूजन एवं शिलान्यास हिन्दू रीति के अनुसार किया। इस शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में उनके साथ कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा भी मौजूद रहे। लेकिन इस पवित्र कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत, कैबिनेट मंत्री धारीवाल एवं परसादी लाल मीणा समेत सभी उपस्थित गण हिन्दू धर्म की रीतियों का सम्मान करते नहीं दिखे। पूजन के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री, कैबिनेट मिनिस्टर के साथ उपस्थित सभी लोग ऊपर पुरे समय गद्दे पर बैठे नजर आये जबकि पूजन करवाने वाले पंडित जी का आसान नीचे रहा। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिलान्यास करने के से पूर्व पंडित द्वारा उनके मस्तक पर तिलक लगाते समय भी हिन्दू रीति अनुसार ना तो सर पर कोई वस्त्र रखते नजर आये ना ही हाथ रखते बल्कि वो नीची गर्दन करके हाथ बंधे बैठे रहे और तो और जब पूजन करने के समय शगुन के लिए बिछाया गया सीमेंट एवं शिलान्यास के लिए जो ईंट उन्होंने नींव में रखी वो भी गद्दे पर बैठे-बैठे ही रख दी, उसके लिए भी उन्होंने जरा भी ससम्मान,आदरपूर्वक प्रकट नहीं किया।

अंत में एक जब पंडित जी उनको पूजन की माला पहनाने के लिए आगे बड़े तो उन्होंने पंडित जी के हाथ से ही माला छीनकर पास खड़े मंत्री शांति धारीवाल को पहना दी और फिर पंडित द्वारा उनको पूजा का भोग देने लगे तो वो उसे भी जल्दबाजी में नजरअंदाज कर निकल गए। कार्यक्रम के फोटो मुख्यमंत्री के अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किए गए हैं।
सवाई मानसिंह अस्पताल (जयपुर) में बनने जा रहे आईपीडी टावर एवं ह्रदय रोग संस्थान का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। आज प्रदेश में उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवाओं का नया अध्याय जुड़ रहा है। pic.twitter.com/sKUQxoFcQz
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 5, 2022

हिन्दू धर्म के जानकारों का कहना है कि हिन्दू धर्म के अनुसार पूजन एवं पाठ के समय तिलक करवाते समय सर के पीछे हाथ या सर पर रुमाल रखना आवश्यक होता है साथ ही पूजन के बाद भोग को ससम्मान लेना भी पूजा का अत्यन्त जरूरी भाग होता है। अशोक गहलोत एवं अन्य मंत्रियों शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान किया गया यह आचरण राजस्थान में चर्चा का विषय बना हुआ है।
UP: ‘साहब मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, मुझे गोली मत मारो’, योगी सरकार में बदमाशोंं में दिखा खौफ, तख्ती लेकर थाने पहुंचा इनामी बदमाश
Delhi: PM मोदी से मिले मूर्तिकार अरुण योगीराज, भेंट की सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, प्रधानमंत्री ने शेयर की फोटो
Rajasthan: कोटा में रामनवमी को हिन्दू संगठन की भगवा रैली पर प्रशासन की ना, संवेदनशील क्षेत्र बताकर नहीं दी आज्ञा
Rajasthan: ‘मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में ना हो बिजली की कटौती’: गहलोत राज में बिजली विभाग के फरमान पर बवाल
Rajasthan: राजस्थान में सत्ता पर बैठी कांग्रेस से ही जुड़े करौली हिंसा के तार, इस तरह रची थी साजिश
Rajasthan: करौली मामले पर PFI प्रमुख मो. आसिफ का आपत्तिजनक बयान, कहा- मुस्लिम इलाके में नारे लगाएंगे तो कौन बर्दाश्त करेगा
Rajasthan: करौली मामले पर सवाल पूछने से भड़के CM गहलोत, PM मोदी पर दे दिया ऐसा बयान
Rajasthan: क्या है करौली और PFI का क्नेक्शन? लेटर से हुआ खुलासा, घटना से 2 दिन पहले जारी की थी चिट्ठी
Your email address will not be published.




Copyright © 2022 All Rights Reserved by Headlong Newsroom Post India Private Limited

source


Article Categories:
धर्म
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *