Hi,
Logout
कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ ने रिलीज होते ही दर्शकों को मुरीद बना लिया है। फिल्म को लेकर फैंस अच्छी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने सधी हुई शुरुआत की है। फिल्म ऐसे समय पर आई है, जब देशभर में कोई त्योहार नहीं है। ऐसे में अपने ओपनिंग डे को ही फिल्म ने 14 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसी के साथ यह अब तक साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई का आंकड़ा शेयर किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘फिल्म ‘भूल भुलैया 2′ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये कमाए।’ अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे को खाते में 13.25 करोड़ रुपये जोड़े थे। आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ इस सूची में तीसरे स्थान पर है। फिल्म ने पहले दिन 10.50 करोड़ रुपये कमाए थे।
TOP 3 – *Day 1* Biz – 2022 Release…
1. #BhoolBhulaiyaa2: ₹ 14.11 cr [non-holiday]
2. #BachchhanPaandey: ₹ 13.25 cr [#Holi; shows from post-noon]
3. #GangubaiKathiawadi: ₹ 10.50 cr [non-holiday]#Hindi films. Nett BOC. #India biz. pic.twitter.com/QXE3pOt9BJ
फिल्म के लिए पूरा वीकेंड बाकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म शनिवार और रविवार को कैसा प्रदर्शन करती है। खास बात यह है कि ‘भूल भुलैया 2’ कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है। बता दें कि कार्तिक की ‘लव आजकल’ उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म थी। इसने सिनेमाघरों में रिलीज के दिन 12 करोड़ रुपये बटोरे थे। हालांकि, कुल 34.99 करोड़ रुपये कमाकर यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी।
कंगना रनौत की ‘धाकड़’ भी 20 मई को ‘भूल भुलैया 2’ के साथ रूपहले पर्दे पर आई है। इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि ‘धाकड़’ और ‘भूल भुलैया 2’ में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगा। समीक्षकों की मानें तो बॉक्स ऑफिस पर ‘धाकड़’ औंधे मुंह गिर गई है। फिलहाल फिल्म की पहले दिन की कमाई का आंकड़ा सामने नहीं आया है। दर्शकों के साथ-साथ फिल्म समीक्षकों ने कंगना के अभिनय को नकार दिया है।
‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक के अलावा तब्बू और कियारा आडवाणी भी नजर आए हैं। अनीस बाज्मी ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म में राजपाल यादव और संजय मिश्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में विद्या बालन की जगह कियारा मंजुलिका बनकर लौटी हैं। इसमें कार्तिक भूतों से गुफ्तगू करते नजर आए। फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ हॉरर का समावेश देखने को मिला। इसे एक एंटरटेनर फिल्म माना जा रहा है।
‘भूल भुलैया 2’ 2007 में आई कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल है। ऑरिजनल फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन के अलावा अमीषा पटेल, परेश रावल और राजपाल दिखे थे। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
मनोरंजन की खबरें पसंद हैं?
नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।
Live
Author Profile

Latest entries
लाइफस्टाइल2023.02.08इम्युनिटी, पेट की समस्या… इन बीमारियों का 'काट' हैं सप्लीमेंट्स, जानें इन्हें – ABP न्यूज़
धर्म2023.02.08जगदानंद सिंह की राम मंदिर वाली टिप्पणी पर BJP का पलटवार हिंदू आस्था का अपमान करने का आरोप लगाया.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
विश्व2023.02.08एक क्लिक में पढ़ें 10 नवंबर, गुरुवार की अहम खबरें – Aaj Tak
राशीफल2023.02.08Horoscope Today 7 September 2022 Aaj Ka Rashifal आज का राशिफल 7 सितंबर 2022 : शनि और चंद्रमा का संयोग, मेष और मिथुन सहित इन राशियों को मिलेगा फायदा – NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)