‘The Kashmir Files’ को लेकर पाकिस्‍तान पर बरसे गुलाम नबी आजाद, बोले- आतंकवाद घाटी में… – TV9 Bharatvarsh

बॉलीवुड फिल्‍म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) इस समय देश में काफी चर्चा में है. फिल्म में 90 के दशक में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में कश्मीरी पंडियों की हत्या और उनके खिलाफ किए गए जुर्म को दिखाया गया है. इस फिल्म का संदर्भ देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने रविवार को कहा कि तीन दशक से भी लंबे पाकिस्तान-प्रायोजित आंतकवाद ने जम्मू एवं कश्मीर के हर नागरिक को प्रभावित किया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को किसी विशेष धर्म से जोड़ना बिल्कुल गलत है.
फिल्‍म के रिलीज होने के बाद से इसे लेकर जनता के ध्रुवीकृत विचार सामने आने के साथ ही सिनेमा हॉल में सांप्रदायिक नारेबाजी की घटनाएं भी सामने आई हैं. पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आजाद के सम्मान में जम्मू सिविल सोसायटी द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद मौत और बर्बादी लाया और यही सभी बुरी चीजों के लिए जिम्मेदार है.’

उन्होंने कहा, ‘कई लोगों की जान चली गई, हजारों महिलाएं विधवा हुईं और लाखों बच्चे अनाथ हुए. उन्होंने सभी को निशाना बनाया, चाहे वो मुस्लिम, हिंदू या पंडित हो और यहां तक कि धार्मिक स्थलों को भी नहीं बख्शा.’ आजाद ने आरोप लगाया कि समाज में 90 फीसदी बुरी चीजों के लिए राजनेता जिम्मेदार हैं, जोकि अपने वोट बैंक के लिए जनता को बांटते हैं. साथ ही उन्होंने संदेह जताया कि कोई राजनीति इसमें बदलाव ला सकती है या नहीं?
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘जम्मू ही केवल एकमात्र स्थान है, जहां जम्मू-कश्मीर के सभी 22 जिलों के और लद्दाख के लोग रह रहे हैं.’ महात्मा गांधी को याद करते हुए आजाद ने कहा, ‘मुझे लगता है कि महात्मा गांधी सबसे बड़े हिंदू और धर्मनिरपेक्षता के सबसे बड़े अनुयायी थे. जो कोई भी सही मायने में धर्म का पालन करता है वह वास्तव में धर्मनिरपेक्ष हैं. एक धर्म का सच्चा अनुयायी गांधी जैसा सबसे बड़ा धर्मनिरपेक्ष होता है, जबकि एक बनावटी अनुयायी बहुत खतरनाक है.’
उन्‍होंने कहा, ‘भारत में राजनीति इतनी बदसूरत हो गई है कि कभी-कभी किसी को संदेह करना पड़ता है कि क्या हम इंसान हैं. हमें समाज में बदलाव लाना है. कभी-कभी मुझे लगता है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है कि अचानक आपको पता चले कि मैं र‍िटायर हो गया हूं और समाज सेवा करना शुरू कर दिया है.’
यह भी पढ़ें: कौन होगा यूपी, उत्‍तराखंड और गोवा का अगला सीएम? सरकार गठन पर PM मोदी ने की पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं के साथ बैठक
Published On – 7:07 am, Mon, 21 March 22
Channel No. 524
Channel No. 320
Channel No. 307
Channel No. 658

source


Article Categories:
धर्म
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *