प्रभास की राधे श्याम समेत इस हफ्ते OTT पर आ रही हैं ये वेब सीरीज और फिल्म – Janta Se Rishta

इस वक्त सिनेमाघरों में जहां राजामौली की आरआरआर का दमखम दिख रहा है, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते एक से बढ़कर फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इनमें इसी साल रिलीज हुई तेलुगु फिल्म राधे श्याम भी है, जिसमें प्रभास और पूजा हेगड़े लीड रोल्स में हैं। इसके अलावा ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन भी ओटीटी पर इसी हफ्ते आएगी। चलिए, आपको इस हफ्ते की पूरी लिस्ट से
30 मार्च को डिज्नी+ हॉटस्टार पर सुपर हीरो वेब सीरीज मून नाइट आ रही है। मारवल की इस सीरीज के साथ एमसीयू में एक नये सुपर हीरो मून नाइट की एंट्री होने वाली है। यह वेब सीरीज अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। सीरीज में ऑस्कर आइजाक टाइटल रोल में हैं। मून नाइट की कहानी इजिप्ट में दिखायी गयी है और इसमें इजिप्ट की माइथोलॉजी का भी समावेश किया गया है।यह सीरीज एक ऐसे शख्स स्टीवन ग्रांट की कहानी है, जो एक गिफ्ट शॉप में काम करता है, मगर डबल आइडेंटिटी डिसऑर्डर का शिकार है और दूसरी पर्सनैलिटी मार्क स्पेक्टर की है, जो मर्सिनरी रह चुका है और इजिप्शियन गॉड का अवतार है। सीरीज में ईथन हॉक और मे कालामावी मुख्य किरदारों में दिखेंगे।
31 मार्च को प्राइम वीडियो पर शर्माजी नमकीन रिलीज होगी। हितेश भाटिया के निर्देशन में बनी फिल्म में स्वर्गीय वेटरन एक्टर ऋषि कपूर लीड रोल में हैं। यह उनकी आखिरी फिल्म है। 30 अप्रैल 2020 को उनका निधन होने के बाद फिल्म को परेश रावल ने इस फिल्म को पूरा किया। फिल्म में जूही चावला, ईशा तलवाल, शीबा चड्ढा, आयशा रजा, सतीश कौशिक और परमीत सेठी अहम किरदारों में दिखेंगे।
पहली अप्रैल को प्राइम वीडियो पर ही राधे श्याम तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हो जाएगी। हिंदी दर्शकों को अभी और इंतजार करना होगा। अलबत्ता, अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ वो इस फिल्म को देख सकते हैं। राधे श्याम 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और फिल्म 21 दिन की विंडो के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है। राधे श्याम दक्षिण भारत से आ रही उन फिल्मों में शामिल हैं, जो पैन-इंडिया रिलीज हो रही हैं और जिनको लेकर हाइप काफी अधिक है, मगर राधा कृष्ण कुमार निर्देशित फिल्म बॉक्स ऑफिस ढेर हो गयी थी। फिल्म में पूजा हेगड़े फीमेल लीड रोल में हैं।
पहली अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्पोर्ट्स फिल्म कौन प्रवीण ताम्बे आ रही है। यह फिल्म आईपीएल खिलाड़ी प्रवीण ताम्बे की बायोपिक है, जो राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं और 41 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था। जयप्रद देसाई निर्देशित फिल्म में श्रेयस तलपड़े प्रवीण ताम्बे बने हैं। उनके अलावा आशीष विद्यार्थी, परमब्रत चटर्जीऔर अंजलि पाटिल अहम किरदारों में नजर आएंगे।
इनके अलावा इस हफ्ते 30 मार्च को नेटफ्लिक्स पर टेनेट स्ट्रीम कर दी जाएगी। अगर क्रिस्टोफर नोलन की यह फिल्म अभी तक नहीं देख सके हैं तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 31 मार्च को डॉग्स वे होम और पहली अप्रैल को डांस फिल्म बैटल फ्रीस्टाइल और आ रही है।
Edited By: Manoj Vashisth
# entertainment # web series review # Upcoming Web Series Films This Week # Radhe Shyam On Prime # Prabhas # Pooja Hegde # Moon Knight On Disney+ Hotstar # Rishia Kapoor # Sharmaji Namkeen On Prime # Rishi Kapoor # Kaun Hai Pravin Tambe # Entertainment
RESULT
गुजरात बनाम लखनऊ
मैच 4
स्कोरकार्डकमेंट्री
गुजरात
161/5
(over : 19.4)
लखनऊ
158
(over : 20.0)
गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकटों से हराया
ज्‍यादा पढ़ी गई
योगी आदित्यनाथ सरकार के नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है।
Yogi Sarkar 2.0 के मंत्रियों में काम का बंटवारा, 34 विभाग सीएम योगी के पास; जानें- किसे क्या मिली जिम्मेदारी
1 HOUR AGO
कुशीनगर में 20 मार्च की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
कुशीनगर में भाजपा की जीत पर मिठाई बांट रहे बाबर की हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त, जांच का आदेश
12 HOURS AGO
भाजपा के पार्टी हाईकमान ने अपने टॉप-5 विधायकों को योगी कैबिनेट में जगह नहीं दी
Yogi 2.0 Cabinet: भाजपा के टॉप-5 ऐसे विधायक जो सबसे ज्यादा वोटों से जीते पर योगी कैबिनेट में नहीं मिली जगह
13 HOURS AGO
बंगाल में ट्रेड यूनियनों के कर्मियों ने सड़क पर किया विरोध प्रदर्शन। (फोटो-एएनआइ)
Bharat Bandh: केरल-बंगाल में दिखा भारत बंद का सबसे ज्यादा असर, चेन्नई में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया
15 HOURS AGO
वीआइपी के संस्‍थापक मुकेश सहनी। फाइल फोटो
वीआइपी से सीधे जल बिन मछली बनकर रह गए मुकेश सहनी, अपनों के बीच इस कारण हो गए बेगाने
17 HOURS AGO
पंजाब के सीएम भगवंत मान की फाइल फोटो।
एक और बड़ा फैसला लेने की तैयारी में मान सरकार, सरकारी खजाने से नहीं भरा जाएगा विधायकों का इनकम टैक्स
20 HOURS AGO
लेटेस्ट @dainikjagran
Janta Se Rishta is a leading company in Hindi online space. Launched in 2013, jantaserishta.com is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock Local,national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology.

source


Article Categories:
धर्म
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *