Jharkhand: शख्स ने नाम और धर्म छिपाकर हिंदू लड़की से की शादी, जानें कैसे 4 साल बाद खुला राज – ABP न्यूज़

By: IANS एजेंसी | Updated at : 15 Sep 2022 11:28 AM (IST)

प्रतीकात्मक तस्वीर (नाम बदलकर हिंदू लड़की से की शादी)
Jharkhand Love Jihad Case: झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा (Garhwa) जिल में आफताब अंसारी ने खुद को पुष्पेंद्र सिंह बताकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र (Sonbhadra) की रहने वाली एक हिंदू युवती से शादी कर ली. युवती को 4 साल बाद जब अपने पति के असली नाम और धर्म की जानकारी हुई तो उसने गढ़वा के मेराल थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई.  एफआईआर दर्ज कराने के लिए उसे झारखंड से उत्तर प्रदेश के थानों तक कई बार भटकना पड़ा. एफआईआर में युवती ने बताया है कि वो सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरमा गांव की रहने वाली है. आरोपी युवक आफताब अंसारी ने कुछ साल पहले उसके गांव में दवा की दुकान खोली थी, उस दौरान दोनों में प्रेम हुआ. उस समय उसने अपना नाम पुष्पेंद्र सिंह बताया था. उसने ये भी कहा था कि वो उसी की जाति का है.
जानें पूरा मामला 
युवती के मुताबिक उन दोनों ने 2018 में रॉबटर्सगंज के एक मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद दोनों मिजार्पुर में किराए के मकान में रहने लगे. कुछ महीने बाद वो गर्भवती हो गई तो उसके पति का व्यवहार उसके प्रति बदल गया. वो उसे छोड़कर भागने की फिराक में था, तो स्थानीय पुलिस की हस्तक्षेप पर दोनों साथ रहने लगे. इसी बीच उसके पति की नानी की मौत हो गई तो वो उसे लेकर गढ़वा के मेराल स्थित अपने गांव सोहबरिया आ आया. यहां अंतिम संस्कार का तौर तरीका देखकर उसे अपने साथ हुए छल का अहसास हुआ. इसके बाद भी पुष्पेंद्र बना युवक उसे गुमराह करता रहा और खुद को हिंदु और उसकी जाति का बताता रहा. पिछले साल उसने बच्ची को जन्म दिया. उसने एक दिन पति के पर्स में उसका आधार कार्ड देखा तो उसमें आफताब अंसारी नाम लिखा था, इसके बाद से वो इंसाफ के लिए भटक रही है. 
जान से मारने की दी जा रही है धमकी
पीड़िता के मुताबिक वो पहले मेराल थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने इसे उत्तर प्रदेश का मामला बताकर लौटा दिया. वो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में चोपन थाने में अपनी शिकायत लेकर गई तो वहां कहा गया कि इसकी एफआईआर झारखंड में ही होगी. मंगलवार को एक बार फिर वो झारखंड पहुंची और नगरऊंटारी अनुमंडल के एसपीडीओ के पास गुहार लगाई. एसडीपीओ के निर्देश पर मेराल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़िता के मुताबिक उसे जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है. स्थानीय पुलिस ने उसे सुरक्षा मुहैया कराई है.
ये भी पढ़ें: 

googletag.cmd.push(function() { googletag.display(“div-gpt-ad-6601185-5”); });

आतंकी संगठन बब्बर खालसा से हैं झारखंड के नक्सलियों के कनेक्शन, NIA ने शुरू की जांच
Jharkhand 1932 khatian: हेमंत सरकार की नई डोमिसाइल पॉलिसी पर बंटी कांग्रेस, जानें किसने क्या कहा
Jharkhand Politics: CM सोरेन ने राज्यपाल को सौंपा पत्र, कहा ‘लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए उठाएं उचित कदम’
कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने किया 1932 के खतियान का विरोध, कहा ‘कोल्हान जलेगा और CM की होगी जवाबदेही’
Jharkhand 1932 Khatian: जिसके पास होगा 1932 का कागज, वही कहलाएगा ‘झारखंडी’, जानिए इस फैसले के मायने
Amanatullah Khan Arrested: एसीबी ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को किया गिरफ्तार
PM Modi Birthday: ‘हम याद रखते हैं आपका जन्मदिन’, पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान बोले पुतिन
झलक के मंच पर गोल्ड मेडलिस्ट Dutee Chand ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, ‘धाकड़ छोरी’ को करण जौहर ने किया सैल्यूट
LCH Helicopter: पहले स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर की पाकिस्तानी सीमा के करीब होगी तैनाती, जानें LCH की हर खासियत
Explained: कैसे मिलता है ब्रिटिश राजशाही में उत्तराधिकार, प्रिंस कैसे बनते हैं किंग, जानिए लंबी है ये कहानी

source


Article Categories:
धर्म
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *