दीपावली पर्व को लेकर पीसीआर पुलिस ने की वाहनों की जांच की,काटे चालान

कपूरथला(बॉबी शर्मा)दीपावली पर्व को लेकर शहर के मुख्य सर्किलों पर वाहनों की भीड़ बढ़ रही है।इससे यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नियमों को अनदेखा करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस की ओर से सुबह और शाम के समय कार्रवाई की जा रही है।शनिवार को शहर के मुख्य चौराहों पर नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की गई है।पुलिस विभाग की ओर से एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता के दिशानिर्देश पर जालंधर रोड बाईपास में पीसीआर टीम द्वारा एएसआई जगतार सिंह व एएसआई मंगा सिंह की देखरेख में नाका लगाया गया।इस दौरान टू व्हीलर और फोर व्हीलर के दस्तावेज चेक किए गए।वहीं,टू व्हीलर वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के निर्देश भी दिए गए।जगतार सिंह Asi पीसीआर टीम टैंगोी 1, ने बताया कि उनकी ओर से समय-समय पर नाका लगाकर शरारती तत्व एवं हुल्लड़ बाजों पर शिकंजा कसा जाता है।उन्होंने बताया कि उनकी ओर से शनिवार को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 से अधिक वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं।कुछ वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।उन्होंने लोगो को कहा कि वो आने वाले समय में ट्रैफिक नियमों की पालन सही ढंग से करें।उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि घर से निकलते वक्त वाहनों के जरूरी दस्तावेज अपने साथ में रखें और हेलमेट जरूर पहने।एएसआई मंगा सिंह ने बताया कि इस दौरान ओवर लोडिंग,बिना हेलमेट,सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने,वाहनों के पंजीकरण संबंधी दस्तावेज साथ रखना बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने से संबंधित वाहन चालकों के चालान काटे गए। उनका कहना है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भविष्य में भी पुलिस की सख्ती जारी रहेगी।


Article Categories:
पंजाब · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *