कपूरथला ( बॉबी शर्मा )मोदी सरकार द्वारा 9 वर्ष में ऐसे कई बड़े फैसले लिए और योजनाओं को लागू किया जिसका सीधा असर महिलाओं और बच्चियों पर हुआ यह वाक्य रिंपी शर्मा पंजाब महिला मोर्चा कार्यसमिति सदस्य ने कहे, महिलाओं को सशक्त करने वाली योजनाओं का असर शहरों से लेकर गांव तक दिखा बेटियों को शिक्षा का अधिकार, भ्रूण हत्या पर सख्ती और मातृत्व अवकाश मोदी सरकार महिलाओं और बच्चियों के लिए बेहतरीन कार्य
फिर चाहें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की बात हो या फिर सुकन्या समृद्धि योजना के जरिए उनकी शिक्षा और शादी के लिए फंड इकट्ठा करना हो, चाहे उज्जवला योजना की बात की जाए 9 साल में 17 करोड गैस कनेक्शन दिए गए रिंपी शर्मा ने कहा महिलाओं को ध्यान में रखते हुए 2016 में इस योजना की शुरुआत की थी, देश में लड़कियों की घटती हुई जन्म दर देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत की थी इसका लक्ष्य भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के साथ उन्हें शिक्षित करने के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध कराना रहा इसके अलावा साथियों की शादी के लिए आर्थिक मदद देने की बात केंद्र सरकार ने पूरी की की ऐसी तमाम योजनाओं को लेकर केंद्र सरकार के दिशा निर्देश अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिलो जान से इस योजनाओं के बारे में लोगों को समझाया चाहे फ्री सिलाई मशीन योजना की बात की जाए जिसमें 50000 महिलाओं को निशुल्क मशीन बांटी गई महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए मोदी सरकार शहर से लेकर ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की महिलाएं इसका लाभ उठा सके उन तक पहुंचने का काम किया मातृत्व अवकाश 2022 में इसकी घोषणा हुई इस ऐलान में कहा गया वहीं दूसरी ओर महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार को देखते हुए मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक के खिलाफ सख्त कानून बनाया रिंपी शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री 9 साल में किए गए फैसले से महिलाओं के जीवन को लगातार बेहतर बनाया है
Author Profile

Latest entries
धर्म2023.06.25अमरनाथ यात्रा पर भंडारे के लिए ट्रक रवाना
पंजाब2023.05.31केंद्र की वह 5 योजनाएं जिससे नारी शक्ति को बराबरी का हक दिलाया और सम्मान से जीना सिखाया /रिंपी शर्मा
पंजाब2023.05.31मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी देशभर में चलाएगी जनसंपर्क अभियान/ श्याम सुंदर /अनीश अग्रवाल
पंजाब2023.05.29Mann Ki Baat: मन की बात के कार्यक्रम से हर बार एक नई ऊर्जा मिलती है/ श्याम सुंदर अग्रवाल