विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल में सर्वधर्म सम्भाव कार्यक्रम के साथ वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने धर्म की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में नगर के निर्मल सिंह ग्रंथी साहब गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, प्रभा जैन, मो. असलम जामा मस्जिद इमाम, रेवरेस्ट सूरज सिंह ईएलसी चर्च लेदरी व दिलीप मिश्रा शास्त्री, दुर्गा मंदिर आमाखेरवा उपस्थित रहे। धर्म गुरुओं ने धर्म और धार्मिकता की उपयोगिता व विशेषताओं की जानकारी देते हुए बताया कि सभी धर्म का एक ही सार है। संस्था की प्राचार्या इंद्रा सेंगर ने कहा कि सभी धर्म हमें प्रेम, दया, सद्भाव और परोपकार की शिक्षा देते हैं। स्कूल के इस सत्र में आयोजित किए विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार वितरण किया गया। भरतनाट्यम के लिए एंजल गोयल, साक्षी चौहान, मंजू सिंह, स्नेहा पटवा व अंशिका, नारी शक्ति पर आधारित नाटक के लिए आफरीन, संजना, रोहित, नवनीत, अमर व संस्कृति, चित्रकला प्रतियोगिता के लिए सिमरन, गौरव व सृष्टि, लट्टू चालन प्रतियोगिता के लिए दीपेश, साइंस कांग्रेस में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए रिया ताम्रकार, रमा मंगतानी, आफिया अंसारी और अक्षा खान आदि को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में संस्था की शिक्षिकाओं मल्लिका, शारदा बरसैंया, यास्मीन और अंकिता पांडेय ने सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी।
Copyright © 2021-22 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.
Author Profile

Latest entries
राशीफल2023.09.24Aaj ka Rashifal, 25 January 2023 : कन्या और वृश्चिक राशि को मिल रहा आज गजकेसरी योग का लाभ, देखें आपके तारे क्या कहते हैं – NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)
लाइफस्टाइल2023.09.24Daily Morning Tips:अगर आप भी सुबह जल्दी उठकर करते है यह जरूरी काम … – Samachar Nama
धर्म2023.09.24Pauranik Katha: जब प्रभु राम ने तोड़ा पवनपुत्र हनुमान का घमंड, पढ़ें यह रोचक कथा – News18 हिंदी
विश्व2023.09.24एक क्लिक में पढ़ें 3 जून, शनिवार की अहम खबरें – Aaj Tak