कपूरथला(बॉबी शर्मा)कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में रावण वाली टिप्पणी को लेकर भाजपा नेता प्रदीप ठाकुर ने इसे हर देशवासी का अपमान करार देते हुए जनता से इसका बदला लोकतांत्रिक तरीके से लेने की अपील की है।ठाकुर ने कहा देश के प्रधानमंत्री के लिए इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करना,वह भी गुजराती सपूत के लिए करना उचित नहीं है।उन्होंने कहा यह निंदनीय है और कहीं ना कहीं और यह कांग्रेस की गंदी मानसिकता को दर्शाता है।भाजपा नेता ठाकुर ने दावा किया कि गांधी परिवार प्रधानमंत्री मोदी से नफरत करता है और इसीलिए सोनिया गांधी ने उन्हें मौत का सौदागर कहा था और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने लगातार उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कीं।ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ खड़गे द्वारा दिया गया बयान गुजरातियों के प्रति उनकी नफरत का प्रमाण है।ठाकुर ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा है कि वे जितना गाली देंगे,उतना ही नीचे गिरेंगे।उन्होंने कहा,किसी के कहने मात्र से कोई रावण नहीं बन सकता।इस देश के लोग पीएम मोदी को मसीहा मानते हैं।जब भी उन्होंने पीएम मोदी को गाली देने की कोशिश की है,चुनावों में हार का सामना किया है।वे जितना गाली देंगे,उतना ही नीचे गिरेंगे।उन्होंने कहा गुजरात चुनाव की गर्मी सहने में असमर्थ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी बातों पर नियंत्रण खो दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण कह दिया।मौत का सौदागर से लेकर रावण तक, कांग्रेस गुजरात और उसके बेटे का अपमान करती रही है।गुजरात के लोग इस बार भी उन्हें इस तरह के व्यवहार के लिए खारिज कर देंगे।प्रदीप ठाकुर ने कहा कि हम प्रत्येक गुजराती से ये अपील करते हैं कि जिस कांग्रेस नेता ने देश कर्मठ प्रधानमंत्री और गुजरात के बेटे के खिलाफ,गुजरात के सम्मान के खिलाफ,ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है,गुजरात उनको सबक सिखाए।आपको लोकतांत्रिक तरीके से इसका बदला लेना है।
Author Profile

Latest entries
लेटेस्ट2023.02.02पर्यावरण की बहाली, जल निकायों को बचाना समय की मांग साइंस सिटी में विश्व जलगाह दिवस मनाया गया
पंजाब2023.02.01महिलाओं को आर्थिक सशक्त बनाने के लिए बजट 2023 24 //रिंपी शर्मा
धर्म2023.01.22पत्रकारों की प्रसिद्ध संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (डीएमए) ने की नए पदाधिकारियों की घोषणा, अमरप्रीत सिंह केवल कृष्ण पीएस अरोड़ा जतिन बब्बर और योगेश कत्याल को सौंपी जिम्मेदारी*
पंजाब2023.01.22पंजाब शिरोमणि अकाली दल को लगा बड़ा झटका