Chaitra Navratri 2021: देव ऋषि कात्यायन के घर मां कात्यायनी ने लिया था जन्म, पढ़ें पौराणिक कथा – ABP News

By: एबीपी न्यूज | Updated : 18 Apr 2021 12:14 PM (IST)

मां कात्यायनी
Chaitra Navratri 2021: आज यानी 18 अप्रैल 2021 को चैत्र नवरात्रि 2021 का छठा दिन है. हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक नवरात्रि के छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि माता कात्यायनी की विधि -विधान से पूजा करने से  भक्तों पर उनकी कृपा बरसती है. भक्तों की सभी मनोकामनायें पूरी होती है. मान्यता है कि मां कात्यायनी की पूजा करने से बालिकाओं के विवाह में आने वाली अड़चनें दूर हो जाती हैं और उन्हें सुयोग्य वर की प्राप्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है. यह भी कहा जाता है कि मां कात्यायनी अपने भक्तों के सभी मंगल कार्यों को संपन्न कराती हैं. इनका जन्म देव ऋषि कात्यायन के यहां हुआ था. आइये जानें मां कात्यायनी के जन्म से जुड़ी पौराणिक कथा.
पौराणिक कथा
हिंदू धर्म शास्त्रों में लिखित पौराणिक कथाओं के अनुसार, देव ऋषि कात्यायन मां दुर्गा के परम उपासक थे. एक बार देव ऋषि कात्यायन ने देवी दुर्गा की कठोर तपस्या की. उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर देव ऋषि के सामने प्रकट हुई और बोली वत्स मैं तुम्हारी तपस्या से अति प्रसन्न हूं. जो वर मांगना चाहते हो, मांगों. देव ऋषि ने मां भगवती से वर मांगते हुए कहा कि आप मेरे घर पुत्री के रूप में जन्म लो. देव ऋषि की बात सुनकर मां भगवती ने ऐसा होने का बरदान देकर अंतर्ध्यान हो गई.
उसके बाद मां दुर्गा भगवती ने ऋषि कात्यायन के घर पुत्री के रुप में जन्म लिया. ऋषि कात्यायन की पुत्री होने के कारण ही देवी मां के इस अवतार को मां कात्यायनी कहा गया.

googletag.cmd.push(function() { googletag.display(“div-gpt-ad-1617272828641-0”); });

धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि मां कात्यायनी की पूजा स्वयं भगवान राम और श्रीकृष्ण ने भी की थी. यह भी मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण को पति के रूप में पाने के लिए माता रानी के इस स्वरूप { मां कात्यायनी} की उपासना गोपियों ने भी की थी.
 
Hindu New Year 2022 : नवरात्रि से शुरु होगा हिंदू नववर्ष, 3 राजयोग से होगी भाग्य में वृद्धि और धन लाभ
नवरात्रि में निकल सकती है इन राशि के जातकों की लॉटरी, मां दुर्गा बरसाएंगी खूब धन-पैसा
परेशानियों और संकटों से पीछा छुड़ाने के लिए घर में लगा लें ये पौधे, सकारात्मकता के साथ धन की होगी वर्षा
छोटी-छोटी गलतियां बनती हैं वास्तु दोष का कारण, लोग पोछा लगाने में ही कर देते हैं ये गलती, जानें
नवरात्रि में कष्टों और सकंटों से छुटकारा पाने के लिए करें ये कार्य, लेकिन इन बातों का रखें ध्यान
Pakistan के गृह मंत्री का दावा, Nawaz Sharif ने भारत को दिया था Ajmal Kasab के घर का पता
Hydrogen Car: देश की पहली ‘ग्रीन हाइड्रोजन’ कार से संसद पहुंचे Nitin Gadkari, जानिए क्या है इसकी बाकी खासियत
UP Board Paper Leak: अंग्रेजी पेपर लीक मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, STF कर सकती है जांच
द कश्मीर फाइल्स पर CM केजरीवाल के बयान के खिलाफ BJP यूथ का प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए तेजस्वी सूर्या
RR vs SRH: पूरे मैच में छाई रहीं काव्या मारन, फैंस भी पोस्टर लेकर पहुंचे, बटलर आउट हुए तो दिए ऐसे रिएक्शन
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.

source


Article Categories:
धर्म
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *