ओवैसी बोले- धर्मनिरपेक्षता के नाम पर मुसलमानों के साथ हुई ठगी, अखिलेश यादव को – ABP News

By: शुभम चौहान | Updated : 08 Sep 2021 08:42 AM (IST)

असदुद्दीन ओवैसी
UP Assembly Election 2022: एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मंगलवार को दावा किया कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर मुसलमानों के साथ ठगी हुई है और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को चुनौती दी कि इस मुद्दे पर वह सार्वजनिक बहस करें. उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मुस्लिम बहुल रूदौली विधानसभा क्षेत्र के रसूलाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने मुस्लिमों से आग्रह किया कि किसी के साये में नहीं रहें. सपा प्रमुख पर हमला करते हुए ओवैसी ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने हमेशा मुस्लिमों में भय पैदा किया है.
एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, ”19 प्रतिशत (मतदाताओं का) मुस्लिम हैं और नौ प्रतिशत यादव हैं, लेकिन मुख्यमंत्री आपका (यादव कुल का) होगा और हमें (मुसलमानों को) चपरासी की नौकरी भी नहीं मिलेगी.” रूदौली के सपा नेता रूशदी मियां का नाम लिए बगैर ओवैसी ने पूछा, ”सपा के मुसलमान उम्मीदवार चुनाव क्यों हार गए और बीजेपी का यादव उम्मीदवार जीत गया. इसका मतलब है कि यादव मुसलमानों को वोट नहीं देते.” मियां 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवार राम चंदर यादव से हार गए थे.
मुसलमानों को धोखा दिया गया है- ओवैसी
इससे पहले दिन में जेल में बंद गैंगस्टर और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनकी पत्नी लखनऊ में ओवैसी की मौजूदगी में एआईएमआईएम में शामिल हुए. ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अहमद और उनकी पत्नी को पार्टी में शामिल करते हुए दावा किया कि सपा और बहुजन समाज पार्टी ने अपने दलों में मुसलमानों को गुलाम की तरह इस्तेमाल किया.

googletag.cmd.push(function() { googletag.display(“div-gpt-ad-1617272828641-0”); });

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख पर प्रहार करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर मुसलमानों को धोखा दिया गया है. उन्होंने यहां की रैली में कहा, ”अयोध्या के मुसलमान बाबरी मस्जिद ध्वंस के बारे में बात कर शर्मिंदगी या डर क्यों महसूस करें. सभी राजनीतिक दलों ने मुसलमानों और दलितों का शोषण किया है. हमारी पार्टी हर घर में मजलिस करेगी.”
यह भी पढ़ें:
Mahoba News: कमिश्नर के काफिले में जा रहे सरकारी वाहन की टक्कर से युवक की मौत, महिला की हालत गंभीर
Azamgarh News: आजमगढ़ पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक से 2 कुंटल गांजा किया बरामद, तीन गिरफ्तार
Uttarakhand Cabinet Portfolio: धामी सरकार में मंत्रियों के बीच हुआ विभागों का बंटवारा, जानें- किसे मिला कौन सा मंत्रालय?
UP Politics: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व MLC समेत चार पदाधिकारियों को पार्टी से किया निष्कासित
Etah News: महिलाओं के खिलाफ अपराध और साइबर क्राइम में हुई वृद्धि, अब प्रशासन ने उठाया ये कदम
क्या इमरान खान के इस कदम से बचेगी उनकी कुर्सी? सभी सांसदों को दी है वोटिंग से दूर रहने की हिदायत
SRH vs RR: राजस्थान ने हैदराबाद को बुरी तरह हराया, विलियमसन और राहुल त्रिपाठी से लेकर निकोलस पूरन तक सभी रहे फ्लॉप
CM ममता के समर्थन में उतरे शरद पवार, बोले- BJP सियासी बदले के लिए कर रही CBI-ED का इस्तेमाल
विधानसभा में पहले संबोधन में CM योगी पर अखिलेश यादव का निशाना- ध्यान देना पड़ेगा कि चुनी हुई सरकार कहीं… 
दिल्ली में बड़ा हादसा, गहरे सीवर में गिरे 3 लोग, बचाने गया रिक्शेवाला भी फंसा
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.

source


Article Categories:
धर्म
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *