सुमरित उच्च विद्यालयमें आयोजित तीन दिवसीय राजकीय दीना भद्री महोत्सव के दूसरे दिन आज स्थानीय विधायक सह कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मैदान पर पहुंचकर बाबा दीनाभद्री की पूजा अर्चना किया। इस दौरान विधायक श्री ऋषि ने कहा कि लोक गाथाओं पर आधारित दो वीर योद्धा दीना और भद्री की गाथा लोक गायन एवं मंचन के द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। उन्होंने कहा कि हम सभी धरमपुर परगना के निवासी हैं। हमारी संस्कृति धर्म पर आधारित है। जिसका हृदय स्थली बनमनखी है यह धरती सदैव से पूजनीय रहा है। मैंने भी अपने प्रयास से अपनी खोई संस्कृति के लिए अपने धर्म के लिए बनमनखी में तीन महोत्सव का आयोजन करवाया है।दीना- भद्री की पूजा-अर्चना के लिए समाज के सभी वर्ग के लोग आ रहे हैं और श्रद्धा से इस उत्सव में भाग भी ले रहे हैं।पंडित राम झा के नेतृत्व में जाने-माने विद्वान पंडितों के द्वारा लगातार वैदिक विधि के बाद से पूजा अर्चना भी किया जा रहा है।आने वाले समय में इस का विराट स्वरूप हम लोगों के सामने होगा।इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, महामंत्री राजेश कुमार, उपाध्यक्ष अजय सिंह, मंडल अध्यक्ष मंटू दास, मनोज गुप्ता, सत्य प्रकाश जाधव, दिलीप झा, सहित बी नारायण गुप्ता, नितिन जयसवाल, समाजसेवी अखिलेश कुमार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय शाह, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप मेहता, लाल बिहारी यादव, राकेश यादव, संतोष चौरसिया, अनिल चौधरी, सहित समाज के गणमान्य लोगों मौजूद थे।
Copyright © 2021-22 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.
Author Profile

Latest entries
राशीफल2023.05.31आज का राशिफल: 6 February 2023 Rashifal | Today Horoscope In … – YouTube
लाइफस्टाइल2023.05.31हार्टबर्न और खट्टी डकार को हल्के में मत लीजिए, आप हो सकते हैं इस बीमारी का शिकार! – ABP न्यूज़
धर्म2023.05.31Hanuman Jayanti: साल में दो बार क्यों मनाई जाती है हनुमान जयंती, जानें इसके पीछे की वजह – DNA Hindi
विश्व2023.05.31Jasprit Bumrah Injury: समय से लड़ रहे हैं जसप्रीत बुमराह, सामने है वर्ल्ड कप से पहले फिट होने – ABP न्यूज़