Mann Ki Baat: मन की बात के कार्यक्रम से हर बार एक नई ऊर्जा मिलती है/ श्याम सुंदर अग्रवाल

कपूरथला (बॉबी शर्मा) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मन की बात कार्यक्रम के 101 वह एपिसोड को आज श्री श्याम सुंदर अग्रवाल जी की ओर से न्यू सब्जी मंडी में कार्यक्रम करवाया गया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की कही हुई बातें को सुना जिसमें प्रधानमंत्री जी ने कहा

कि मन की बात का ये एपिसोड सेकेंड सेंचुरी का प्रारंभ है। पिछले महीने हम सभी ने इसकी स्पेशल सेंचुरी को सेलिब्रेट किया है। जनभागीदारी ही इस कार्यक्रम की ताकत है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के 101वें एपिसोड को संबोधित किया। पीएम मोदी ने 101वें एपिसोड को संबोधित करते हुए कहा कि मन की बात से कई लोग एक मंच पर आए। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी सबसे बड़ी ताकत है।मन की बात में पीएम मोदी ने वीर सावरकर का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा- वीर सावरकर का व्यक्तित्व ताकत और उदारता का था। उनका निडर और स्वाभिमानी स्वभाव गुलामी की मानसिकता को बर्दाश्त नहीं कर सका।मन की बात के 101वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा- युवा संगम के पहले दौर में करीब 1200 युवाओं ने देश के 22 राज्यों का भ्रमण किया। हर कोई जो इसका हिस्सा रहा है, ऐसी यादें लेकर लौट रहा है, जो जीवन भर उनके दिलों में बसी रहेंगी।इस कार्यक्रम को सुनने के लिए मनु धीर भूतपूर्व कार्यकारिणी मेंबर पंजाब भाजपा, एडवोकेट पियूष मनचंदा जिला महामंत्री भाजपा अनीश अग्रवाल कन्वीनर बीजेपी आईटी सेल जिला कपूरथला, जगदीश शर्मा कन्वीनर मन की बात जिला कपूरथला, मीत प्रधान भाजपा जिला भूतपूर्व उपाध्यक्ष अशोक माला जी उनके साथ रिंपी शर्मा कार्यकारिणी मेंबर महिला मोर्चा पंजाब, श्याम भूटानी, , निर्मल नाहर उपाध्यक्ष एससी मोर्चा पंजाब वहां पर उपस्थित थे


Article Categories:
पंजाब · राजनीति · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *