जमीनी स्तर पर भाजपा की स्थिति बहुत मजबूत/ रिंपी शर्मा


जालंधर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव के लिए भाजपा महिला मोर्चा पंजाब रिम्पी शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने दावा किया कि इस उपचुनाव में भाजपा निश्चित तौर पर विजय होगी उन्होंने कहा जमीनी स्तर पर भाजपा की स्थिति बहुत मजबूत है भाजपा के सभी कार्यकर्ता और राजनेता इस चुनाव को लेकर बड़े उत्साह में हैं उनके उत्साह का कारण भाजपा उम्मीदवार इंदर सिंह अटवाल, रिंपी शर्मा ने कहा जिन वोटरों से हम प्रचार के द्वार दौरान मिल रहे है लोगों से बात करके पता चलता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए हुए कार्यों से खुश है जालंधर की जनता जालंधर के विकास के लिए भाजपा को भारी बहुमत से जिताने का मन बना चुकी है रिंपी जी ने कहा भाजपा को शहरों की पार्टी माना जाता था लेकिन अब भाजपा को गांव से बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है उन्होंने कहा पंजाब की जनता ने तय कर लिया है कि आने वाले वक्त में भाजपा पंजाब के बिगड़े हालातों को सुधार सकती है और इसकी शुरुआत जालंधर लोकसभा सीट उपचुनाव जीतकर होगी मौजूदा सरकार ने जनता से किए हुए वादे पूरे नहीं किए इसलिए पंजाब की जनता ने पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को निकम्मी सरकार घोषित कर दिया आम आदमी पार्टी की चुनाव से पहले जनता से बहुत वादे किए लेकिन वादे पूरे करने में असमर्थ रही महिलाओं को ₹1000 प्रति महीना देने का वादा सरकार ने साल बीत जाने पर भी पूरा नहीं किया पंजाब की कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है व्यापारी वर्ग भी पंजाब छोड़कर यूपी में जाना चाहता है पंजाब की जनता भी यूपी के योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री पंजाब में चाहती है और वह सिर्फ भाजपा दे सकती है रिंपी शर्मा ने कहा भाजपा पंजाब पहले बहुत कम सीटों पर चुनाव लड़ती रही है लेकिन अब पंजाब की भाजपा ने कमर कस ली है जालंधर उपचुनाव जीतने के बाद भाजपा की तैयारी होगी 2024 में पंजाब में अच्छा प्रदर्शन करना जिसको लेकर भाजपा का हर कार्यकर्ता बड़े उत्साह और लगन के साथ लगा हुआ है और आने वाला वक्त पंजाब में भाजपा का होगा!


Article Categories:
पंजाब · राजनीति · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *